GREATER NOIDA: बीटा-2 थाना क्षेत्र स्थित ग्रैंड वेनिस मॉल के अंदर एक रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब पिलाने की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई की। मॉल के अंदर फाइव आयरन गोल्फ के नाम से एक रेस्टोरेंट है। जहां पर अवैध रूप से शराब पिलाने की शिकायत आबकारी विभाग को मिली थी। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार के निर्देश पर विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने मुखबिर की सूचना पर बिना लाइसेंस के शराब पिलाने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
हरियाणा मार्का शराब बरामद
रेस्टोरेंट में जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया उनकी पहचान सुमन, बन्नी राउट, राहुल, तीर्थकार दत्त के रूप में हुई है। जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। साथ ही मौके से हरियाणा मार्का शराब की बोतलें भी जब्त की गई है। इसके अलावा अंग्रेजी शराब और बीयर की बोतलें भी मौके से जब्त की गई।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024