Lucknow: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में तबादला एक्सप्रेस बड़ी तेजी से दौड़ रही है। योगी सरकार लगातार नौकरशाहों को ट्रांसफर कर रही है। इसी कड़ी में अब 15 आईएस अधिकारियों को तबादला किया गया है।
नियुक्ति विभाग की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार, IAS रजनीश दुबे राजस्व परिषद के नए चेयरमैन बने, IAS राजेश कुमार सिंह प्रमुख सचिव सहकारिता बने और IAS राजेश कुमार सिंह प्रमुख सचिव कारागार बने रहेंगे। वहीं, IAS बीएल मीणा प्रमुख सचिव उद्यान एवं रेशम, IAS रवींद्र कुमार प्रमुख सचिव पशुधन दुग्ध विकास, IAS विमल दुबे को मंडलायुक्त अलीगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है।
इसी तरह IAS चैत्रा वी को मंडलायुक्त झांसी बनाई गईं। IAS मनोज कुमार सिंह से उद्यान विभाग का चार्ज हटाया गया है। IAS पी गुरू प्रसाद प्रमुख सचिव राजस्व, IAS बलकार सिंह नए आवास आयुक्त, IAS आदर्श सिंह आबकारी आयुक्त, IAS रणवीर प्रसाद एमडी विद्युत उत्पादन निगम और IAS राजशेखर एमडी पेयजल मिशन ग्रामीण बने हैं।
सूत्रों के अनुसार, लोकसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश में पीसीएस के अलावा आईपीएस अधिकारियों के तबादले अब और तेजी से होंगे। एक बार अगर लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई तो उसके बाद में सरकार के लिए तबादले करना मुश्किल हो जाएगा. आचार संहिता लगने के बाद केवल चुनाव आयोग के आदेश पर ही अधिकारी इधर से उधर किए जा सकेंगे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024