उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक अनूठा मामला सामने आया है। यहां पत्नी ने लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार वोट दिया तो आग बबूला हुए पति ने तीन तलाक दे दिया। आरोप है कि पीड़िता ने थाने में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़ित महिला आशिया तहसील दिवस में शिकायत लेकर पहुंची। इसके बाद मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये गये।
तीन तलाक देकर घर से निकाला
थाना छर्रा इलाके के बढ़ौली गांव की रहने वाली आशिया ने बताया कि तीन साल पहले धोखाधड़ी कर शानू ने उससे शादी की थी। उसकी पहली शादी हो चुकी थी। आशिया ने बताया कि 26 अप्रैल को वोट डालकर आई थी। शानू ने पूछा कि वोट किसे डालकर आई हो, तो उसने कहा कि वह भाजपा को वोट डालकर आई है। इसके बाद शानू ने एतराज किया। इसको लेकर विवाद बढ़ता गया। इसके बाद शानू ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया।
पुलिस कर रही मामले की जांच
आशिया का आरोप है कि उसने पुलिस में शिकायत भी की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। छर्रा क्षेत्राधिकारी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि तहसील दिवस में शिकायत मिली है। पति-पत्नी के मध्य आपसी विवाद है। थाना प्रभारी को जांचकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024