Up Board Results: यूपी बोर्ड आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर देगा। जी हां आज दोपहर 2 बजे लाखों बच्चों का इंतजार खत्म हो जाएगा। इस दौरान कई बच्चे बोर्ड परीक्षा में बाजी मारेंगे तो कई बस पास होंगे, लेकिन कई बच्चे ऐसे भी होंगे, जिनका रिजल्ट उनकी इच्छा के मुताबिक शायद नहीं आएगा। तो ऐसे में उन्हें घबराने और परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, क्योंकि वो इन 2 तरीकों से अपना एक साल खराब होने से बचा सकते हैं। चलिए जानते हैं क्या है वो तरीके...
कॉपियों की रीचेकिंग के लिए आवेदन
दरअसल, आज दोपहर 2 बजे बच्चों का लंबे समय का इंतजार आखिरकार खत्म हो जाएगा। यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी कर देगा। तो अगर आपका परिणाम आपके मुताबिक नहीं आता है तो आप अपनी कॉपियों की रीचेकिंग करवा सकते हैं, जिसके लिए बस आपको यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर कॉपियों की रीचेकिंग के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। हालांकि ध्यान रखें कि कॉपियों की रीचेकिंग के दौरान आपके नंबर बढ़ भी सकते हैं और घट भी सकते हैं।
बैक पेपर देना होगा
वही, अगर दूसरे ऑपशन की बात करें तो कोई छात्र या फिर छात्राएं फेल हो जाते हैं तो आप इन स्थिति में बैक पेपर भी दे सकते हैं। बैक पेपर देने का नोटिफिकेशन यूपी बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर देगा। बस आपको फॉर्म भरके अप्लाई करना होगा।
बता दें कि, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board Result) को एशिया का सबसे बड़ा बोर्ड कहा जाता है। इस बार कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की संयुक्त रूप से यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 55,25,308 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। उनमें से कक्षा 12वीं में 29,47,311 छात्र पंजीकृत थे, जबकि कक्षा 10वीं में 25,77,997 छात्र परीक्षाओं के लिए पंजीकृत थे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024