Greater Noida में खुद के आशियाने, 77 लोगों के मिल गये घर, कल 189 फ्लैट्स के लिए निकाला जाएगा लकी ड्रा

ग्रेटर नोएडा में सिंगल स्टोरी भवनों और फ्लैटों की स्कीम के आवेदकों का ड्रा बुधवार से शुरू हो गया। पहले दिन 77 सिंगल स्टोरी भवनों के लिए लगभग दो हजार 22 आवेदकों के बीच ड्रा कराया गया। आवेदकों के नामों की पर्ची स्कूली बच्चों से निकलवाई गई। जिन आवेदकों को ड्रा में नाम आ गया, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ड्रा की पूरी प्रक्रिया का फेसबुक व यूट्यूब पर लाइव प्रसारण भी किया गया। इन भवनों के लिए सफल आवेदकों के एकमुश्त भुगतान से प्राधिकरण को 50 करोड़ रुपए से अधिक की आमदनी होगी।

कल फ्लैट्स के लिए निकाले जाएंगे ड्रा

बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे से फ्लैटों के लिए ड्रा किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से 120 वर्ग मीटर आकार के 77 सिंगल स्टोरी भवनों, बहुमंजिला स्टोरी के 1306 फ्लैटों और 189 बिल्टअप फ्लैटों की स्कीम 10 जुलाई को लांच की गई थी। 17 जुलाई से 31 अगस्त तक आवेदन मांगे गए थे। 2248 आवेदन आए हैं। दो चरणों में इनका ड्रा कराया जा रहा है। ड्रा के पहले दिन सेक्टर ज्यू टू व थ्री के 77 सिंगल स्टोरी भवनों का ड्रा कराया गया। बुधवार को सुबह करीब 11 बजे से ड्रा शुरू हुआ। इनमें से 9 भवन किसानों को, 8 भवन उद्यमियों को, 3 वाणिज्यिक प्रतिष्ठान के आवंटियों को और दो भवन दिव्यांगों को उनके लिए आरक्षित कोटे के मुताबिक आवंटित हुए। शेष भवन सामान्य श्रेणी के आवेदकों को आवंटित किए गए।

इन अधिकारियों की मौजूदगी में कराई गई प्रक्रिया

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी की अध्यक्षता में ये ड्रा प्रक्रिया को संपन्न कराया गया। इस दौरान जीएम आरके देव, जीएम वित्त विनोद कुमार, ओएसडी हिमांशु वर्मा, ओएसडी विशु राजा, मैनेजर केएम चौधरी, मैनेजर प्रिंसिका गुप्ता सहित कई वरिष्ठ अधिकारी गण मौजूद रहे। ड्रा की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए स्कूली बच्चों को बुलाया गया था। उन बच्चों ने ही आवेदकों के नामों और भूखंडों की पर्ची निकाली। इस पूरी प्रक्रिया की रिकॉर्डिंग भी की गई और लाइव प्रसारण भी किया गया। इन भवनों के सफल आवेदकों के एकमुश्त भुगतान करने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को लगभग 50 करोड रुपए से अधिक की आमदनी होगी।

जल्द आवंटित किए जाएंगे पत्र

एसीईओ आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि सभी सफल आवेदकों को अब जल्द ही आवंटन पत्र जारी किया जाएगा। उनको निर्धारित तिथि के अंदर एकमुश्त भुगतान करना होगा। इन सफल आवंटियों ने एकमुश्त भुगतान का विकल्प चुना है। सिंगल स्टोरी भवनों के लिए आवेदन अधिक होने के कारण ड्रा में उन्हीं आवेदकों को शामिल किया जा सका। बृहस्पतिवार को बहुमंजिला स्टोरी और 189 बिल्टअप हाउसिंग के फ्लैटों का ड्रा होगा।

By Super Admin | November 08, 2023 | 0 Comments

ग्रेनो में चोरों को पुलिस का नहीं खौफ; एसपी के घर में ही बोल दिया धावा, नकदी और ज्वेलरी चोरी कर हुए फरार

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में चोरों में पुलिस का भी जरा खौफ नहीं दिख रहा है। आलम यह है कि शहर का क्राइम रोकने की जिस पर जिम्मेदारी है, उन्हीं का घर सेफ नहीं है। चोर बेखौफ होकर पुलिस के अधिकारी के घर पर ही धावा बोल दिया और फरार हो गए। अब पुलिस कह रही कि जल्द ही चोरों को पकड़ लेंगे।


आर्थिक अपराध शाखा के एसपी के घर से लाखों की चोरी
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की मीडिया सेल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, थाना बीटा- दो क्षेत्र में रहने वाले आर्थिक अपराध शाखा के अपर पुलिस अधीक्षक राजीव दीक्षित के घर को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने एसपी क्राइम के घर से नगदी और ज्वेलरी सहित लाखों का सामान चुरा ले गए। राजीव दीक्षित की शिकायत पर बीटा 2 थाना पुलिस ने तुरंत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। वहीं, रविवार को पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।


24 घंटे में ही एक आरोपी को पकड़ा
अब सवाल यह उठता है कि क्या पुलिस को नहीं पता था कि वह जहां चोरी कर रहा है, वह एसपी क्राइम का घर है. या उसने जानबूझकर पुलिस को चुनौती देने के लिए वारदात को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे में आरोपी को पकड़ने का दावा कर रही है। अगर यही आम आदमी के घर में चोरी हुई होती तो भी क्या पुलिस इतने जल्दी आरोपी तक पहुंच जाती।

By Super Admin | June 23, 2024 | 0 Comments

ग्रेनो में तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित कार घर में टकराई, बाल-बाल बची महिला, VIDEO आया सामने

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। की तेज रफ्तार कार एक घर के दीवार से टक्कर मार दी। हादसा पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। वहीं, घर के मालिक ने अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।

हादसे में महिला घायल
जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर थाना क्षेत्र के डेल्टा 1 सेक्टर में स्थित अपने घर के बाहर गेट के बगल में महिला कुछ काम करने जा रही थी। तभी तेज रफ्तार कार ने दीवार में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला बाल-बाल बच गई। कार और महिला के बीच बस कुछ ही दूरी का फर्क था। वरना बड़ा हादसा हो सकता है। हादसे में महिला चोटिल हुई हैं। कार की टक्कर मारते ही घर के अंदर लोग बाहर आए, लेकिन तब तक ड्राइवर कार लेकर रफूचक्कर हो चुका था।

हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद
हादसे की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि सड़क किनारे बने घर के गेट से महिला बाहर निकलती हैं। जैसे ही महिला बाहर निकलती हैं तेज रफ्तार कार दीवार में अचानक टकराती है। इसके बाद कार में पीछे बैठा व्यक्ति कार से उतरकर कुछ देखता है और फिर बैठ जाता है। इसके बाद ड्राइवर तुरंत कार को यूटर्न लेकर तेजी से निकल जाता है। वहीं, घायल महिला के पति ने पुलिस से की मामले की शिकायत की है। सूरजपुर पुलिल आरोपी कार चालक की तलाश में जुटी है।

By Super Admin | September 16, 2024 | 0 Comments