नोएडा के सेक्टर-104 के मून लाईट होटल के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल बीती 18 मई की शाम को होटल मून लाईट में आग लग गई थी। आग लगने के कारण एक युवती की दम घुटने से मौत हो गई थी। इसी मामले में युवती के भाई ने सेक्टर-39 थाने में भवन स्वामी और होटल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुधवार को भवन मालिक विमलेन्द्र झा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को गौशाला कट के पास से गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि छह मंजिला मून लाइट होटल बिना फायर एनओसी के संचालित हो रहा था।
कैसे हुआ था हादसा
जानकारी के मुताबिक सेक्टर-104 के मून लाईट होटल को बिहार निवासी विमलेन्द्र झा चलाते हैं। उन्होंने इसे शामली निवासी आकाश शर्मा से लीज पर लिया है। होटल में निर्माण कार्य चल रहा है। इसके बावजूद होटल में कमरों की बुकिंग शुरू कर दी गई। बताया जा रहा है कि हादसे में जान गंवाने वाली युवती पलक होटल की पहली ग्राहक थी। दोनों दोपहर करीब 1:30 बजे होटल में दाखिल हुए थे। करीब तीन घंटे बाद हादसा हो गया। हादसे के वक्त पलक, तरुण के साथ कमरे में थी। दोनों को आग लगने की जानकारी काफी देर बाद हुई। जांच में पता चला कि होटल में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम काम नहीं कर रहे थे। आग होटल की चौथी मंजिल पर लगे एसी से शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। पलक और तरूण होटल की छठी मंजिल पर बने कमरे में थे। धुएं के कारण दोनों बेहोश हो गए थे। जिसमें युवती पलक की मौत हो गई।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024