Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां गलत खाना खाने के चलते करीब 50 से ज्यादा छात्रों की तबीयत खराब हो गई. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थाना नॉलेज पार्क पुलिस के मुताबिक सभी छात्रों का इलाज चल रहा है अब सभी की तबीयत ठीक है.
जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, यह मामला नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र का है. यहां लॉयड कॉलेज का आर्यन रेडिजेंसी नाम से हॉस्टल है. वहीं, महाशिवरात्रि के मौके पर हॉस्टल के छात्रों ने व्रत रखा था. शाम के वक्त उन्होंने कूटू के आटे से बना खाना खाया था. इसके बाद अचानक से छात्रों की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद आनन-फानन में इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है.
कॉलेज प्रशासन का बड़ा बयान
पुलिस प्रशासन के मुताबिक, मामला संज्ञान में आया है. आठ मार्च की शाम छात्रों भोजन खाया गया था, जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी खतरे से बाहर है. वहीं, दूसरी ओर लॉयड कॉलेज प्रशासन का कहना है कि हॉस्टल से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. हॉस्टल का संचालन निजी स्तर पर कोई और करता है.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024