स्ट्रीट डॉग को लेकर नोएडा अथॉरिटी का बड़ा फैसला, जल्द बनेगा कुत्तों के लिए आशियाना

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में आवारा कुत्तों का आतंक दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन यहां डॉग अटैक के मामले भी लगातार बढ़ने लगे हैं, जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब इस परेशानी से लोगों का निजात मलने वाली है। ग्रेटर नोएडा में कुत्तों के लिए एक बड़ा होम शेल्ट बनाया जाएगा। यह शेल्टर होम चार एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा।

नोएडा में कुत्तों का आतंक

दरअसल, नोएडा के सेक्टर-93 में कुत्तों के लिए केवल एक होम शेल्टर है। लेकिन, दिनों दिन कुत्तों की संख्या बढ़ने लगी है, जिस कारण ये होम शेल्टर भी छोटा पड़ गया है और लोगों पर आए दिन हमले भी होते हैं। इस समस्या से निजात पाने के लोगों द्वारा काफी लंबे समय से कुत्तों के लिए होम शेल्टर की मांग की जा रही थी, ताकि कुत्तों को रहने के लिए घर मिल जाए और लोग भी बिना किसी डर के बाहर निकल सके।

4 एकड़ जमीन पर बनेगा आशियाना

वहीं, नोएडा अथॉरिटी अधिकारियों के मुताबिक, लंबे समय से कुत्तों के लिए होम शेल्टर की मांग की जा रही है, जिसे मान लिया गया है। इसी के चलते चार एकड़ जगह की तलाश शुरू कर दी है। इसी महीने यह जगह फाइनल हो जाएगी और अगले कुछ महीने में इस शेल्टर होम को तैयार करा दिया जाएगा।

By Super Admin | April 30, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1