Noida: गृहमंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर ग्रेटर नोएडा और नोएडा पहुंचे. गृहमंत्री अमित शाह सीआरपीएफ कैंप में कार्यक्रम में 11 बजे शिरकत करेंगे. इसके बाद नोएडा के सेक्टर एक में कृभको पहुंचेंगे. गृह मंत्री के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम किए हैं.
गृहमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
गृहमंत्री अमित शाह सुबह 10:30 बजे CRPF कैम्प पहुंचेंगे और यहां चार करोड़वा पौधा लगाएंगे. इसके साथ CRPF के 8 परिसरों में विभिन्न 15 नए भवनों का ई-उद्घाटन करेंगे. इसके बाद 12:30 बजे अमित शाह सेक्टर 1 कृभको मुख्यालय पहुंचेंगे. 1:30 बजे सांसद महेश शर्मा के आवास पर शाह लंच करेंगे. गृह मंत्री के आगमन पर बोटेनिकल से सेक्टर 1 तक रुट डायवर्ट रहेगा.
3 बजे तक रहेगा रूट डायवर्ट
वहीं, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत समय 11ः00 बजे से 15ः00 बजे तक सेक्टर-37 से न्यू अशोक नगर बॉर्डर तथा न्यू अशोक नगर बॉर्डर से सेक्टर-37 तक डीएससी मार्ग पर यातायात आवागमन प्रतिबन्धित किया जायेगा. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर दोनों ओर अल्प समय के लिए यातायात रोका जायेगा। वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने हेतु निम्नलिखित मार्गाें का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जा सकते है.
रूट डायवर्जन प्लान
न्यू अशोक नगर बॉर्डर से गोलचक्कर चौक, रजनीगंधा चौक, अटटापीर चौक, बॉटनिकल गार्डन होकर डीएससी रोड से छलैरा, बरौला, भंगेल, फेस-02, सूरजपुर आदि स्थानों को जाने वाला यातायात कोण्डली दिल्ली से नोएडा सीमा में प्रवेश कर गन्तव्य को जा सकेगा. सूरजपुर, फेस-02, बरौला, छलैरा होकर सेक्टर-37 से बॉटनिकल गार्डन, अटटा मार्किट, अटटापीर चौक, रजनीगंधा चौक, गोलचक्कर चौक होकर न्यू अशोकर नगर से दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात शशिचौक, सेक्टर 31/25 चौक, स्पाईस चौक, स्टेडियम चौक, झुण्डपुरा चौक से कोण्डली होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
Noida: गौतमबुद्ध नगर से तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के समर्थन में गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को नोएडा में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचेगे। गृहमंत्री अमित शाह की शनिवार को सेक्टर-33ए में शिवालिक पार्क नोएडा हाट के पास चुनावी जनसभा को संबोधित कर भाजपा उम्मीदवार को जिताने की अपील करेंगे। वहीं, शुक्रवार मुरादाबाद में गृहंत्री ने जनसभा को संबोधित किया।
नोएडा भाजपा कार्यालय में बैठक कर बनाई रणनीति
गृहमंत्री के नोएडा दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है। वहीं, सांसद महेश शर्मा भी सभा में बड़ी संख्या में लोगों को आने की अपील कर रहे हैं। जनसभा की तैयारी को लेकर बृहस्पतिवार को तिलपता स्थित जिला कार्यालय में भाजपा लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक हुई और रणनीति तैयार बनाई गई।
पश्चिम वालों की है बड़ी जिम्मेदारी
मुरादाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि मुरादाबाद के लोग 5 साल बहुत परेशान रहे हैं। पंडाल में भीड़ देखकर कहता हूं कि मुरादाबाद के प्रत्याशी की जीत पक्की है. इस बार मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना है। इस बार ना तो 73 ना 65 इस, बार यूपी में पूरी 80 की 80 सीट भाजपा जीत रही है। पश्चिमी यूपी में पहले चरण का चुनाव है, जो पश्चिम वाले करेंगे. वही पूरा देश करेगा, इसलिए इस बार कमल का बटन दबाना है।
प्रधानमंत्री ने पूरे किए सारे वादे
अमित शाह ने कहा कि मोदी देश की अर्थव्यवस्था को 11 नम्बर से 5 नम्बर पर ले आये। तीसरी बार बना दो तीसरे नम्बर की अर्थव्यवस्था बन जायेगा। दो बार प्रधानमंत्री बनाया मोदी ने सारे वादे पूरे किए। जबकि राहुल बाबा बार बार पूछते थे, राम मंदिर कब बनाओगे। देखो राम मंदिर भी बन गया और भगवान राम की प्राणप्रतिष्ठा भी हो गयी। सपा, बसपा और कांग्रेस मजाक बनाते थे। यह राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा में नहीं गए, क्योंकि इनको अपने वोट बैंक की चिंता थी।
Noida: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करने आज नोएडा आएंगे। सेक्टर-33 स्थित शिल्प हाट के निकट शिवालिक पार्क में करेंगे अमित शाह शाम को जन सभा संबोधित को करेंगे। जनसभा में डॉ. महेश शर्मा के अलावा भाजपा के कई आला नेता भी मौजूद रहेंगे। अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन तैयारियों में जुटा है। इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ता अमित शाह के स्वागत के लिए तैयारी की है।
ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया
अमित शाह के दौरे को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है। जिसके तहत शाम पांच से छह बजे तक और वीवीआईपी व वीआईपी के मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक को रोककर गुजारा जाएगा। कुछ मार्गों पर शाम पांच से छह बजे तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। अमित शाह शाम करीब छह बजे बॉटनिकल गार्डन में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद सड़क से जनसभा स्थल पर पहुंचेगे। जहां जनसभा को संबोधित कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील के साथ केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी गिनाएंगे। अमित शाह के जनसभा स्थल पर भारी पुलिस बल सुबह से ही तैनात है। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का पूरा जायजा ले रहे हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को रायबरेली के जीआईसी ग्राउंड में जनसभा की। गृह मंत्री जब रायबरेली पहुंचे, तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। गृह मंत्री ने ‘भारत माता जय’ के नारे लगवाए। जनसभा में भारी मात्रा में भीड़ पहुंचीं, गृह मंत्री ने अमित शाह ने अपनी इस जनसभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। साथ ही पाकिस्तान से लेकर शहजादे तक कई तीखे जुबानी हमले किए।
इतनी जोरदार आवाज होनी चाहिए कि इटली तक जाए
गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को चारों ओर से घेरा। उन्होंने कहा कि इतनी जोरदार आपकी आवाज होनी चाहिए, रायबरेली की आवाज इटली तक जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘गांधी परिवार झूठ बोलने में माहिर है। यहां पर कई सारे लोगों ने मुझे कहा कि ये गांधी परिवार की सीट है। मैं बहन प्रियंका जी का भाषण सुन रहा था, उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार से वोट मांगने आई हूं। बात तो सही है, रायबरेली वालों ने वर्षों से गांधी, नेहरू परिवार को जिताया है, लेकिन यहां से चुनकर जाने के बाद सोनिया जी और इनका परिवार रायबरेली कितनी बार आया है। चलो, सोनिया जी की तबियत थोड़ी खराब रहती है, लेकिन राहुल बाबा या प्रियंका बहन आई हैं क्या? शहजादे आज यहां वोट मांगने आए हैं, आप इतने सालों से वोट दे रहे हो, आपको सांसद निधि से कुछ मिला है’?
कांग्रेस नहीं रखती विकास में विश्वास
इसी के साथ ही अमेठी को लेकर बोले, ‘वर्षों तक आपने गांधी परिवार को मौका दिया, कोई विकास का काम नहीं हुआ। अमेठी ने भी मौका दिया था, 2018 में अमेठी केकलेक्टर ऑफिस का भूमि पूजन मैंने किया। ये (कांग्रेस) विकास में विश्वास ही नहीं रखते हैं। ये आपके सुख-दुख में भी नहीं आए हैं। एक बार भाजपा को मौका दीजिए, हम रायबरेली को भी मोदी जी की विकास यात्रा से जोड़ेंगे’।
राहुल,सोनिया, डिंपल, अखिलेश यादव सबको भेजा था राम मंदिर का न्यौता
इसी के साथ ही राम मंदिर के विषय पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘राहुल बाबा, सोनिया गांधी, डिंपल बहन, अखिलेश यादव… सबको राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भेजा गया, लेकिन ये लोग नहीं गए, क्योंकि ये लोग अपने वोट बैंक से डरते हैं। लेकिन हम भाजपा वाले, वोट बैंक से नहीं डरते हैं।
‘राहुल बाबा एटम बम से डरते हैं’
जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘ये कहते हैं पाकिस्तान का सम्मान करो क्योंकि इनके पास एटम बम है, PoK मत मांगिए. अरे राहुल बाबा, आपको एटम बम से डरना है तो डरिए, हम नहीं डरते… पाक ऑक्यूपाइड कश्मीर भारत का है और वो हम लेकर रहेंगे’।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को चंडीगढ़ में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बने 24×7 जल आपूर्ति परियोजना के लोकार्पण के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने पहले परियोजना का लोकार्पण किया और फिर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने मोदी सरकार के पांच साल चलने पर सवाल खड़ा कर रहे विपक्षी नेताओं की खबर ली। साथ ही कश्मीर मुद्दे पर भी बात की।
अमित शाह ने भरा अगले लोकसभा चुनाव में भी जीत का दम
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने भाषण में विपक्षी नेताओं द्वारा सरकार के पांच साल चलने पर उठ रहे सवालों पर जवाब दिया। सिर्फ ये ही नहीं उन्होंने अगले लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी की जीत का दम भरा। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विपक्ष को जो कहना है, कहने दीजिए। 2029 में फिर एनडीए की ही सरकार आएगी। विपक्ष के जो लोग कहते हैं कि 5 साल सरकार ने नहीं चलेगी, उनसे मैं कह देना चाहता हूं कि मोदी सरकार पूरे 5 साल चलेगी।
ये भी पढ़ें: ‘कुत्ता कितना ही वफादार हो अगर वो खूंखार हो जाए …’ सिर्फ 13 सेकेंड में युवक ने पुलिस को दिखाया ठेंगा, देखें वीडियो
काम पर लोगों के भरोसे पर क्या बोले अमित शाह?
गृह मंत्री अमित शाह ने सरकार द्वारा बीते 10 सालों में किए गए कामों को भी गिनवाया। इस दौरान उन्होंने कश्मीर से लेकर एयर स्ट्राइक पर भी बात की। उन्होंने कहा कि 10 साल में पीएम नरेंद्र मोदी ने सर्जिकल स्टाइक और एयर स्टाइक किया। कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने का काम भी पीएम मोदी ने ही किया। देश की जनता ने मोदी जी के काम पर भरोसा किया है। आगे भी लोग काम पर भरोसा करेंगे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024