Gautam Buddha Nagar: होली पर दारू पीकर हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं, पुलिस ने किया ये बंदोबस्त

Gautam Buddha Nagar: उत्तर प्रदेश के जिले नोएडा में होली के पर्व को लेकर सभी लोग तैयारियों में जुटे हुए है. जी हां होली के दौरान दारू पीकर हुड़दंग करने वालों पर नोएडा पुलिस पैनी नजर रखने वाली है. इसको लेकर पुलिस ने 42 हॉटस्पॉट की पहचान की है. गौतमबुद्ध नगर जिले में पैरामिलिट्री फोर्स के साथ ही अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा. पुलिस के मुताबिक, उनकी फोर्स इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए शहर की सड़कों पर नजर रखेगी.

42 संवेदनशील हॉटस्पॉट

इस संबंध में गौतमबुद्ध नगर संयुक्त पुलिस आयुक्त शिवहरि मीना ने कहा हमने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 42 संवेदनशील हॉटस्पॉट की पहचान की है, जहां प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी), केंद्रीय अर्धसैनिक बल और शहर पुलिस के अतिरिक्त बल को तैनात किया जाएगा. उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर को 20 जोन और 45 सेक्टर में बांटा गया है. 50 मोबाइल त्वरित प्रतिक्रिया टीमें, केंद्रीय अर्धसैनिक बल की एक कंपनी और पीएसी की दो कंपनियां तैनात की जाएंगी.

98 स्थानों पर चेकिंग करेगी पुलिस

इसके साथ ही आगे उन्होंने बताया कि नशे में गाड़ी चलाने पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस 98 स्थानों पर चेकिंग करेगी. इस दौरान अगर कोई कानून का उल्लंघन करता हुआ दिखाई दिया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आईएसटीएमएस की मदद से ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर नजर रखेगी और नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना लगाएगी. कहा कि उल्लंघन की जांच के लिए हमारी टीमें जिले भर में बनाए गए चेक पॉइंटों पर ब्रेथएनालाइजर से लैस होंगी. शराब पीकर गाड़ी चलाते पाए जाने वाले सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

By Super Admin | March 24, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1