अगर होली में आपको नहीं मिल रहा कन्फर्म टिकट? इन ट्रेनों की लिस्ट जरूर करें चेक

Lucknow: होली रंगों का त्योहार है. दो दिन बाद इस पर्व को लेकर बड़े ही धूमधाम से मनाएंगे. ऐसे में देश भर से लोग अपने-अपने घरों की ओर रवाना हो रहे हैं. फिर होली का त्योहार मनाने के बाद लोग अपने कामों पर वापस लौटेंगे, लेकिन हर साल की तरह इस साल भी होली के सीजन में आने-जाने को लेकर ट्रेनों में जबरदस्त है. जिस कारण यात्रियों के टिकट भी कन्फर्म नहीं हो पा रहे हैं.

लेकिन क्या आप जानते है हर साल की तरफ इस बार भी भारीतय रेलवे अलग-अलग रेल रूट पर होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. ऐसे में हम आपको कुछ ट्रेनों के बारे में जानकारी देते है, जिनमें आपको आसानी से सीटों की उपलब्धता मिल सकती है. इससे आप आसानी से होली का त्योहार मनाने अपने घर जा सकते हैं.

होली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

छपरा से 27 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05115 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में आपको उपलब्धता मिल सकती है.

गोरखपुर से 24 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और द्वितीय श्रेणी चेयरकार में आपको सीट मिल सकती है.

गोरखपुर से 31 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी,वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, द्वितीय श्रेणी चेयरकार में आपको कन्फर्म सीट मिल सकती है.

टनकपुर से 22 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में बर्थ मिल सकती है.

टनकपुर से 25 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में आपको बर्थ मिल सकता है.

टनकपुर से 27 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी और वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में आप सीटों की उपलब्धता चेक कर सकते हैं.

टनकपुर से 29 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं शयनयान श्रेणी में आपको कंफर्म सीट मिल सकती हैं.

गोरखपुर से 29 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी के द्वितीय श्रेणी चेयरकार में सीट मिल सकती है.

गोरखपुर से 27 मार्च, 2024 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में सीट उपलब्ध हो सकती है.

By Super Admin | March 23, 2024 | 0 Comments

Noida: सड़क पर अश्लील वीडियो बनाना पड़ा भारी, 33 हजार के चालान के साथ FIR दर्ज

Noida: आज कल रील बनाने का खुमार लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. रील बनाने के चक्कर में युवा सारी हद को पार कर रहे हैं. कुछ ऐस ही मामला नोएडा से सामने आया है. यहां दो लड़कियां एक-दूसरे को चलती स्कूटी पर रंग लगाती हुई नजर आ रही है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जबकि दूसरी वीडियो में वही लड़की चलती स्कूटी में स्टंट करती दिखाई दी.

लड़कियों पर केस दर्ज

डीसीपी विद्यासागर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि दो लड़कियों का चलती स्कूटी पर रंग लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जो कि 25 मार्च का बताया जा रहा है. उस मामले में ट्रैफिक पुलिस ने चालान काट दिया है, जो कि भारतीय दंड संहिता के अनुसार दंडनीय है. इस संबंध में थाना-113 पर केस दर्ज कर लिया है.

लोगों में आक्रोश

डीसीपी विद्यासागर मिश्रा ने आगे कहा कि नौजवानों, बच्चों और अभिभावकों से यह अनुरोध है कि मोटर वाहन अधिनियम के तहत जो नियम बने हुए है. उनका पालन करना चाहिए. गाड़ी चलाते समय खुद और दूसरे की जिंदगी को जोखिम में डालना दण्डनीये अपराध है. बता दें कि जब से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है तब से लोगों में भी काफी गुस्सा है.

By Super Admin | March 26, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1