Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा में होली के दिन युवाओं ने जमकर उत्पात मचाया है. जिसकी कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. एक बार नोएडा से अश्वलीलता फैलाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें यहां एक बाइक पर सवार अधनंगे दो युवक और दो युवती सरेआम सड़कों पर बाइक दौड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. फिलहाल नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने इन युवाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हए भारी-भरकम चालान काट दिया.
एक बाइक पर दो कपल का रोमांस
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह वीडियो 25 मार्च का है, जो कि थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के सी ब्लॉक सेक्टर-60 के पास का बताया जा रहा है. यहां एक बाइक पर दो युवक और दो युवती दिखे. हद तो तब हो गई जब एक बाइक पर अधनंगे दो युवकों के बीच में दो युवतियां बैठी हुई दिखाई दी. कहा जा रहा है कि चारों नशे में धुत थे.
पुलिस ने काटा तगड़ा चालान
वहीं, इस बीच एक कार सवार ने इनका वीडियो बनाकर एक्स पर शेयर करते हुए कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. देखते ही देखते इस वीडियो पर कई कमेंट आने लगे और जब इसकी जानकारी नोएडा पुलिस को लगी तो विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में टीम ने वीडियो का संज्ञान लिया और युवाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 24500 रुपये का चालान काटा है.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024