Noida: सभी बैंक यूजर्स के लिए महत्वपूर्ण खबर है। देश भर में त्योहारी सीजन जोर पकड़ चुका है। इसके साथ ही बैंकों में छुट्टियों की भी भरमार शुरू हो गई है। अगर बैंक संबंधित कोई भी काम है तो जल्द से जल्द पूरा कर लीजिए। 14 से 29 अक्टूबर के बीच पूरे 12 दिन बैंक बंद रहने वाले है। इसमें दशहरे, नवरात्रि अलावा अन्य त्यौहारों के साथ शनिवार रविवार की छुट्टियां शामिल हैं। लगातार छुट्टियों के चलते कस्टमर्स के बैंकों से जुड़े कामों पर असर पड़ सकता है। हालंकि ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेगी।
इस दिन बंद रहेंगे बैंक
दशहरे के त्योहार के कारण बैंक लगातार 4 दिन बंद रहने वाले हैं। 21 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर तक लगातार चार दिन बैंकों में छुट्टी रहने वाली है। 21 अक्टूबर को महीने का तीसरा शनिवार पड़ रहा है। लेकिन उस दिन महासप्तमी के चलते कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी होगी। अक्टूबर में 14 शनिवार के दिन छुट्टी रहेगी, इसके अलावा 15 अक्टूबर को रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे। 21 अक्टूबर को दुर्गा पूजा और 22 अक्टूबर को रविवार और 23 अक्टूबर को दशहरे के अवसर पर बैंक बंद रहेंगी। 28 और 29 अक्टूबर को चौथे शनिवार और रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।
Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धनतेरस के अवसर पर प्रदेश की माताओं-बहनों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने शुक्रवार को यहां लोकभवन से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश के 1.75 करोड़ पात्र परिवारों के लिए निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल वितरण अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान पर योगी सरकार 2,312 करोड़ रुपये व्यय करेगी। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि होली के अवसर पर मार्च में हमारी सरकार एक बार फिर फ्री में गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाएगी। इसके लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करवाना होगा।इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि विधानसभा चुनाव-2022 के दौरान लोक कल्याण संकल्प पत्र में की गई एक और घोषणा को हमारी सरकार पूरा कर रही है। 2014 के पहले लोगों को गैस का कनेक्शन नहीं मिल पाता था।
रामजन्मभूमि ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने सीएम योगी को दिया निमंत्रण
धर्मनगरी अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित होंगे। शुक्रवार को श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का औपचारिक निमंत्रण दिया। श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति यज्ञ से श्री गोरक्षपीठ सतत जुड़ा रहा है। ब्रितानी परतंत्रता काल में श्रीराममंदिर के मुद्दे को स्वर देने का कार्य मुख्यमंत्री योगी के दादागुरु महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज ने किया था। उनके ब्रह्मलीन होने के उपरांत अपने गुरुदेव के संकल्प को महंत अवेद्यनाथ जी महाराज ने अपना बना लिया। जिसके बाद श्रीराम मंदिर निर्माण आंदोलन के निर्णायक संघर्ष का सूत्रपात हुआ। 1984 में जब अयोध्या के वाल्मीकि भवन में श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति यज्ञ समिति का गठन हुआ था। सर्वसम्मति से तत्कालीन गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवेद्यनाथ जी महाराज को अध्यक्ष चुना गया। तब से आजीवन श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति यज्ञ समिति के महंत अवेद्यनाथ जी महाराज अध्यक्ष रहे।
Greater Noida: बिसरख थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया और धार्मिक उन्माद फैलान की कोशिश की। थाना बिसरख क्षेत्र के रिछपाल गढ़ी गांव के प्रसिद्ध नागेश्वर शिव मंदिर में स्थापित भगवान की मूर्तियों को शरारती तत्वों ने बुधवार की रात खंडित कर दी। मूर्तियां खंडित करने की सूचना मिलने से गांव के लोगों में रोष फैल गया।
परिसर में मिली शराब की बोतलें
मंदिर के पुजारी की ओर से बृहस्पतिवार को अज्ञात के खिलाफ बिसरख थाना में शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस को दी शिकायत के अनुसार आरोपियों ने मंदिर की सभी मूर्तियां क्षतिग्रस्त कर दीं। साथ ही मूर्तियों पर चढ़े वस्त्रों में भी आग लगा दी। वहीं, मंदिर परिसर में शराब की खाली बोतलें भी मिली हैं। ऐसे में आशंका है कि शराब पीकर उपद्रवियों ने उत्पात मचाया है।
पुलिस ने नई मूर्तियों को कराया स्थापित
एडीसीपी सेंट्रल जोन हृदेश कठेरिया ने बताया कि सूचना मिलते ही नई मूर्तियां स्थापित करा दी गई हैं। इस तरह की घटना रोकने के लिए मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगवा दिए गए हैं। रिछपाल गढ़ी गांव निवासी धनीराम की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। क्षेत्र के लोगों के साथ बातचीत कर आपसी सौहार्द बनाए रखने का आह्वान किया गया है। एडीसीपी ने बताया कि मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को खंगाला जा रहा है।
Greater Noida: यूपी के कई जिलों में भीषण सर्दी के साथ घना कोहरा पड़ रहा है। जिसके चलते सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी बढ़ाने का फैसला लिया है। जिले में पड़ रहे शीतलहर के चलते स्कूलों की छुट्टियां नर्सरी से कक्षा 8 तक बढ़ा दी गई है। अब 14 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियों का फैसला लिया गया है।
लगातार तापमान में गिरावट के चलते फैसला
इसके पहले नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के लिए 6 जनवरी तक छुट्टियों का फैसला लिया गया था। शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने छुट्टियों की अवधि 14 जनवरी तक बढ़ा दी है। जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 14 जनवरी तक नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों की छुट्टियां बढ़ाने का निर्देश जारी किया है।
वसंत पंचमी के अवसर पर वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा क्योंकि वृंदावन में बसंत पंचमी से ही होली की शुरुआत हो जाती है. वहां रहने वाले लोगों के साथ-साथ यहां आने वाले पर्यटकों में भी होली का खुमार साफ देखने को मिलता है. मंदिर में गेंदा के पीले फूलों से छाई वासंतिक घटा के बीच पीतांबर धारण कर कमर में हलाल का फैंटा बांध जब आराध्य बांकेबिहारी लाल ने भक्तों पर गुलाल उड़ाया, तो आराध्य के प्रसादी गुलाल में सराबोर होने को देशभर से आए भक्तों में होड़ लग गई। प्रसादी गुलाल के गुबार के रंगों में सराबोर भक्तों के आनंद का ठिकाना न था। भक्त बिहारी जी का गुलाल लगते ही खुशी से झूम उठे. इसके साथ ही बांकेबिहारी मंदिर में होली की शुरुआत ठाकुरजी के भक्तों संग होली खेलकर कर दी गई है. इसी के साथ ब्रज में होली की शुरुआत हो गई है.
हजारों की संख्या में भक्तों का लगा तांता
वसंत पंचमी पर बांकेबिहारी मंदिर खुलने से पहले ही हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचने लगे, जिसके साथ ही पुलिस ने व्यवस्था संभालने में लिए कमान संभाल ली. श्रद्धालुओं को विद्यापीठ, जुगलघाट से रेलिंग में कतारबद्ध तरीके से प्रवेश मिला। बेरिकेडिंग पर रोक-रोक कर भक्तों को आगे बढ़ाया जा रहा था.
14 मार्च से वृंदावन में शुरु हो जायेंगे होली के कार्यक्रम
हालांकि पूरे देश में होली 25 मार्च को मनाई जायेगी लेकिन वृंदावन में 14 मार्च से ही होली के कार्यक्रमों की शुरुआत हो जायेगी. 14 मरछ को रमणरेती आश्रम, महावन में होली का आयोजन होगा. जिसके बाद 17 मार्च को बरसाना में लड्डू होली खेली जायेगी, 18 मार्च को बरसाना में लट्ठमार होली खेली जायेगी. जबकि 19 मार्च को नंदगांव में लट्ठमार होली और रावल में होली खेली जायेगी। वहीं 20 मार्च को जन्मस्थान पर होली खेली जायेगी. 21 मार्च को गोकुल में छड़ीमार होली, 26 मार्च को बलदेव में हुरंगा और 31 मार्च को चौरासी खंभा मंदिर में हुरंगा खेला जायेगा.
इस साल होलिका दहन 24 मार्च को होगा और 25 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा। वहीं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन कुछ विशेष उपायों को करने से होलिका की अग्नि में सारी परेशानियां भी जलकर भस्म हो जाती है। इन उपायों को करने से लोगों की कामना पूरी हो जाती है।
लंबी आयु के लिए उपाय
अगर आप अपनी या किसी और व्यक्ति की लंबी आयु की कामना चाहते हैं तो उसकी लंबाई का काला धागा नापें और दो से तीन बार बराबर लपेटकर तोड़ लें। इस धागे को होलिका दहन की अग्नि में डाल दें। इससे सारी बलाएं दूर हो जाती है और आयु लंबी होती है।
शीघ्र विवाह के लिए उपाय
अगर किसी कारण से किसी के विवाह में देरी हो रही है या बार-बार अड़चनें आ रही हैं तो इसके लिए होलिका की अग्नि में हवन सामग्री को घी में मिलाकर डाल दीजिए। इससे विवाह में आ रही बाधाएं समाप्त होंगी और शीघ्र विवाह के योग बनेंगे।
सुखी वैवाहिक जीवन के लिए उपाय
पति-पत्नी के रिश्ते में मनमुटाव चल रहा है तो इसके लिए घी में 108 बाती को भिगोएं और इसे एक-एक कर परिक्रमा करते हुए होलिका की अग्नि में डालें। इससे दांपत्य जीवन में मधुरता आती है।
आर्थिक तंगी से मुक्ति के लिए उपाय
अगर आप रुपये-पैसों से जुड़ी परेशानी से जूझ रहे हैं तो इसे दूर करने के लिए होलिका दहन के दिन घी में भिगोए हुए दो बताशे, दो लौंग और एक पान के पत्ते को डाल दें। इन चीजों को होलिका की अग्नि में अर्पित करने से आर्थिक संकट दूर हो जाता है।
रोग बीमारी दूर करने के लिए उपाय
यदि घर-परिवार में कोई लंबे समय से बीमार है और इलाज के बावजूद सेहत में सुधार नहीं हो रहा है तो एक मुट्ठी पीली सरसों, एक लौंग, काला तिल, फिटकरी, एक सूखा नारियल इन चीजों को एक साथ लेकर बीमार व्यक्ति के सिर से सात बार घुमाएं और फिर होलिका की अग्नि में डाल दें। ऐसा करने से शीघ्र स्वास्थ्य लाभ होता है।
सुख-समृद्धि के लिए उपाय
होलिका दहन की अग्नि में अनाज की आहूति देने का भी महत्व है। इससे घर पर सुख-समृद्धि बनी रहती है। आप भुट्टा, दाल, चावल, गेहूं आदि जैसी चीजों को होलिका की अग्नि में अर्पित कर सकते हैं।
मोदी सरकार ने होली से ठीक पहले केंद्रीय कर्मचारियों को खुशखबरी दी है। केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता यानी डीए 4 फीसदी बढ़ाने की घोषणा की है। वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में हुए फैसलों की जानकारी देते हुए डीए वृद्धि का ऐलान किया। अब केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 50 फीसदी हो गया है। डीए वृद्धि 1 जनवरी 2024 से लागू मानी जाएगी। इसका मतलब है कि जनवरी से ही कर्मचारियों को एरियर जोड़कर मिलेगा, अगर अप्रैल के वेतन में डीए बढ़कर आता है तो कर्मचारियों को 3 महीने का एरियर मिलेगा। आपको बता दें कि अभी तक कर्मचारियों को 46 फीसदी भत्ता मिलता था। जो कि अब 50 फीसदी हो जाएगा।
12,868 करोड़ रुपये का पड़ेगा अतिरिक्त बोझ
सरकार की इस घोषणा से केंद्र सरकार के 48.67 लाख कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनधारकों को इसका लाभ मिलेगा। डीए और डीआर बढ़ने से सरकारी खजाने पर 12,868 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। जानकारों की मानें तो अब जबकि डीए 50 फीसदी हो गया तो हाउस रेंट अलाउंस और ग्रेच्युटी की लिमिट भी बढ़ जाएगी। ग्रेच्युटी अब 20 लाख से बढ़कर 25 लाख रुपये हो जाएगी। आपको बता दें कि यह लगातार तीसरी छमाही है जब डीए में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है।
उज्जवला योजना आगे बढ़ी
वहीं सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को 300 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी एक अप्रैल से शुरू अगले वित्त वर्ष तक के लिए बढ़ा दिया है। पिछले साल अक्टूबर में प्रति वर्ष 14.2 किलोग्राम के 12 एलपीजी सिलेंडर भराने पर सब्सिडी 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी गयी थी। 300 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी चालू वित्त वर्ष के लिए थी, जो 31 मार्च को समाप्त हो रही है। हालांकि अब इसे एक और साल के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। आपको बता दें कि सरकार ने आम चुनावों से पहले यह कदम उठाया है। लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने वाले हैं।
योगी सरकार ने होली पर लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल योगी सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को साल में 2 एलपीजी सिलेंडर रिफिल मुफ्त देने का ऐलान किया था। जिसके तहत पहला फ्री सिलेंडर दिवाली पर दिया गया था, जबकि दूसरा सिलेंडर अब होली के मौके पर मिलेगा। जिससे सरकार की ओर से राज्य के 1 करोड़ से ज्यादा परिवारों को त्योहार पर मुफ्त एलपीजी सिलेंडर मिलेगा। वहीं प्रदेश की योगी सरकार के इस ऐलान के बाद लोगों की खुशी दोगुनी हो गई है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कैबिनेट की बैठक में एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपये घटाने का ऐलान किया था।
मुफ्त सिलेंडर का लाभ केंद्र की उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को
राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार के इस ऐलान के बाद प्रदेश के 1.75 करोड़ परिवारों को सीधा फायदा मिलेगा। दरअसल ये फ्री सिलेंडर सरकार के उस ऐलान का दूसरा चरण होगा, जिसमें साल में 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने का वादा किया गया था। मुफ्त सिलेंडर का लाभ केंद्र की उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा। इससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दीपावली पर भी उज्ज्वला लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर दिये थे। ये फायदा देने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में 2312 करोड़ रुपये के बजट का ऐलान किया था और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 नवंबर 2023 को योजना का शुभारंभ करते हुए एक साथ उज्जवला लाभार्थियों के खातों में सब्सिडी की धनराशि ट्रांसफर करने को स्वीकृति दी थी। अब इस योजना के तहत दूसरा फ्री गैस सिलेंडर होली के मौके पर दिए जाने का ऐलान किया गया है।
केंद्र सरकार की ओर से दी जा रही 300 रुपये की सब्सिडी
आपको बता दें कि चालू वित्तीय वर्ष में पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को केंद्र सरकार की ओर से 300 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश सरकार होली और दीपावली में मुफ्त एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराकर जनता को राहत दे रही है।
अब तक 1.31 करोड़ लोगों को मिला योजना का फायदा
योगी सरकार की इस योजना में पहले चरण में दीपावली के मौके पर एक नवंबर 2023 से 15 फरवरी 2024 तक 80.30 लाख फ्री सिलेंडर रिफिल की डिलीवरी हुई थी। तो वहीं 01 जनवरी से अब तक 50.87 लाख सिलेंडर की डिलीवरी की जा चुकी है। यानी करीब 1.31 करोड़ एलपीजी सिलेंडर की डिलीवरी हुई है।
होली का त्योहार की हर ओर धूम मची है। आप सबको तो पता ही होगा कि ब्रज की होली दुनियाभर में मशहूर है। देश-विदेश से लोग मथुरा की होली आनंद लेने यहां आते हैं। ब्रज में बरसाने और नंदगांव की लट्ठमार होली सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है। लोग दूर-दूर से इस त्योहार को मनाने यहां आते हैं।
फागुन शुरू होते है छाने लगती है खुमारी
कान्हा की नगरी मथुरा-वृंदावन और पूरे ब्रजधाम में फागुन का महीने शुरू होते ही होली की खुमारी छाने लगती है। वृंदावन की कुंज गलियों में अबीर और गुलाल की बौछार होने लगती है। प्रेम रंग में सराबोर मथुरावासी सिर्फ रंग गुलाल ही नहीं लड्डू, फूल और माखन से भी होली खेलते हैं। दुनियाभर से बड़ी संख्या में लोग ब्रज की होली देखने मथुरा पहुंचते हैं। बरसाने की लट्ठमार होली को देखने का अपना अलग ही मजा है।
लट्ठमार होली क्यों खेली जाती है?
मान्यता है कि भगवान कृष्ण अपने सखाओं के साथ राधा रानी के गांव यानि बरसाने में होली खेलने आया करते थे। नंदगांव के ग्लावे और बरसाने की ग्वालिन होली खेलती थीं। तभी से यहां होली खेलने की ये परंपरा चली आ रही है। गोप जब गोपिकाओं को प्रेम में छेड़ते थे, तो गोपिकाएं उन्हें लट्ठमारते हुए भगाया करती थीं। इसी मान्यता को जीवंत रखने के लिए यहां हर साल लट्ठमार होली खेली जाती है।
ब्रज में पूरे 40 दिन तक होली का त्योहार मनाया जाता
18 मार्च को बरसाना के राधा रानी मंदिर में लट्ठमार होली का आयोजन किया जाएगा। 19 मार्च को नंदगांव में लट्ठमार होली का आयोजन होगा। 20 मार्च को कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में होली का आयोजन किया जाएगा। 21 मार्च को गोकुल में छड़ी मार होली खेली जाएगी। आपको बता दें कि पहले बरसाने में लट्ठमार होली खेली जाती है उसके बाद नंदगांव में होली खेली जाती है और सबसे आखिर में रंगभरी एकादशी के दिन वृंदावन में फूलवारी होली खेली जाती है। हालांकि ब्रज में पूरे 40 दिन तक होली का त्योहार मनाया जाता है। अलग-अलग मंदिरों में भक्त नंदलाला के साथ होली खेलते हैं।
Greater Noida: नॉलेज पार्क स्थित गलगोटिया विश्विद्यालय में बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब द्वारा शानदार होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। होली मिलन समारोह में पत्रकारों के अलावा प्रशासनिक सेवाओं से जुड़े अधिकारी, राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े जनप्रतिनिधि तथा शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारियों ने शिरकत की। इस मौके पर प्रेस क्लब की वार्षिक पत्रिका “शब्द मधु-2024” का भी विमोचन किया गया। इस दौरान फूलों से होली खेली गई।
सांसद महेश शर्मा ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर, एमएलए जेवर धीरेंद्र सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, एनएचएआई के चेयरमैन संतोष यादव, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह,गलगोटिया विश्विद्यालय के सीईओ ध्रुव गलगोटिया, ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेंद्र चंदेल ने दीप प्रज्जवलित करके किया।
बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से बांधा समां
कार्यक्रम की शुरुआत गलगोटिया विश्विद्यालय म्यूजिक क्लब के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना तथा सीएस ब्रांच की छात्रा खुशी गौड़ के होली पर आधारित क्लासिकल नृत्य से हुई। उसके बाद राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवियत्री कविता तिवारी ने देशभक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और महिला सम्मान से ओतप्रोत जोशीली काव्य रचनाओं से कार्यक्रम में समां बाँध दिया।
नागरिक सेवा के क्षेत्र में 6 लोग सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान समाज सेवा, स्वास्थ सेवा, नागरिक सेवा के क्षेत्र में 6 लोगों को समान्नित किया गया। जिनमे संतोष यादव (IAS), चेयरमैन, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, भारत सरकार को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से नवाजा गया। उन्हें देश में एक्सप्रेस वे, हाइवे के निर्माण की दूरदर्शितापूर्ण रूपरेखा तैयार करने, उन्हें धरातल पर उतारने और समयबद्धता से कार्य पूरा करने के लिए आपके अद्भुत प्रयास, समर्पण, प्रतिबद्धता के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022