Noida: नोएडा स्टेडियम में गुरुवार को विधिवधान से रामलीला का मुख्य अतिथि सांसद महेश शर्मा ने शुभारंभ किया। सांसद महेश शर्मा ने भगवान हनुमान की आरती विधि विधान से पूजा अर्चना की। श्री सनातन धर्म रामलीला समिति ने सांसद महेश शर्मा का ज़ोरदार स्वागत किया। रामलीला सुरक्षा में भारी पुलिस बल तैनात रहेगी। वहीं, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर शिव हरी मीणा स्टेडियम में पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया जायजा लिया। उन्होंने कहा शहर में रामलीला मंचन को देखते हुए चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।
39 सालों से निरंतर हो रहा रामलीला का मंचन
बता दें कि पिछले 39 वर्षो से निरंतर नोएडा शहर में प्राधिकरण एवं प्रशासन की सहयोग से रामलीला मंचन एवं विजयादशमी महोत्सव का आयोजन रामलीला ग्राउंड नोएडा स्टेडियम सैक्टर 21ए नोएडा में ह रहा है। इस बार रामलीला का मंचन 3 से 13 अक्टूबर तक आयोजन किया जायेगा। इस वर्ष दिल्ली एवं मुंबई के प्रसिद्ध टीवी व फिल्मी कलाकारों द्वारा रामलीला मंचन किया जायेगा। 12 अक्टूबर को रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के पुतलों का दहन होगा और अगले दिन दिनांक 13 अक्टूबर को को भरत मिलाप के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं डांडिया के साथ इस वर्ष लीला का विश्राम होगा।
6 अक्टूबर को निकलेगी राम बारात
वहीं, भव्य राम बारात बैड बाजे, रथ, ढोल नगाड़े एवं सुंदर झांकियों के साथ 6 अक्टूबर को श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 19, नोएडा से दोपहर 3 बजे प्रारंभ होकर विभिन्न सेक्टर होते हुए रामलीला मैदान में रात्रि 8 बजे पहुंचेगी। मंच की सुंदरता एवं भव्यता पूर्व से भी इस बार और अच्छी से दर्शायी गई जिसमें 3डी एफेक्ट दिया गया है।
इस बार 100 फीट ऊंचे रावण का होगा दहन
मंच एवं पूरे ग्राउंड पर बहुत ही सुंदर लाइट की व्यवस्था एवं आने वाले सभी भक्तों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है। इस रावण 100 फीट, कुंभकरण 90 फीट, मेघनाथ के 80 फीट पुतला दहन किया जाएगा। रंग बिरंगे अंदाज में पगड़ी पहने बिजली की लाइट से जगमगाते हुए तथा सुंदर आतिषबाजी के साथ दहन किया जायेगा।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षाकर्मी, स्वयं सेवक, संस्था के सदस्य/ पदाधिकारी सभी व्यवस्थाओं को देखेंगें। पूरे आयोजन के दौरान खाने- पीने का फूड स्टाल, झूला, सर्कस, फायर क्रैकर शो का भी आयोजन किया जायेगा। रामलीला मंचन देखने के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग स्टेडियम में आते हैं और विजय दशमी (दशहरा) के दिन वीआईपी अतिथियों, अधिकारी, प्रमुख व्यक्ति सहित समारोह में लाखों की संख्या में नागरिक शामिल होंगे।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023