यात्रियों के लिए Good News, अब जल्द ही हिंडन एयरपोर्ट से शुरू होंगी ये उड़ानें, जानें किराया

Ghaziabad: गाजियाबाद वासियों को जल्द ही एक नया तोहफा मिलने वाला है. जी हां डिंडन एयरपोर्ट से अब जल्द तीन और शहरों के लिए फ्लाइट का संचालन किया जाएगा. 31 मार्च से बेंगलुरु-जालंधर की उड़ानें शुरू हो जाएंगी. यह हिंडन एयरपोर्ट और नांदेड़ यानि की महाराष्ट्र में भी रुकेगी. स्टार एयरलाइंस की ओर से इस सेवा की शुरूआत की जाएगी. इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई है.

फ्लाइट का समय

जानकारी के मुताबिक, बेंगलुरु-जालंधर की उड़ान के लिए 76 सीट वाले विमान का चयन किया गया है. इसमें 64 सीट इकॉनोमी और 12 सीट बिजनेस क्लास के लिए होंगी. कहा जा रहा है कि यह फ्लाइट रोजाना बेंगलुरु और जालंधर से अपनी उड़ान भरेगा. स्टार एयरलाइंस के प्रबंधक संदीप सुरेश का कहना है कि नांदेड़ से हैदराबाद और अहमदाबाद के लिए भी उड़ान सेवा 31 मार्च से शुरू हो रही है. गाजियाबाद से हैदराबाद के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट नांदेड़ से मिल सकती है.

उन्होंने बताया कि हिंडन से नांदेड़ विमान शाम 4:15 बजे पहुंचेगा और सप्ताह के 4 दिन नांदेड़ से 4:30 बजे विमान हैदराबाद के लिए उड़ेगा. इतना ही नहीं बल्कि इसी तरह हफ्ते में पांच दिन हैदराबाद से सुबह की फ्लाइट 8:45 बजे नांदेड़ पहुंचेगी और नांदेड़ से हिंडन के लिए विमान 9 बजे उड़ान भरेगा.


जानें विमान का किराया

हिंडन से जालंधर इकॉनोमी क्लास का टिकट 1,500 रुपये से किया जाएगा और 5,555 रुपये से बिजनेस क्लास का सफर शुरू होगा.

हिंडन से नांदेड़ इकॉनोमी क्लास का टिकट 5,600 रुपये और बिजनेस क्लास का टिकट 8,888 रुपये से शुरू होगा.

वहीं, हिंडन से बेंगलुरू इकॉनोमी क्लास का टिकट 8,600 रुपये और बिजनेस क्लास का टिकट पौने 18 हजार रुपये से शुरू होगा.

By Super Admin | March 19, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1