ग्रेनो की ऊंची इमारतें बनीं काल, मोबाइल पर बात करते-करते गिरे छात्र और मजदूर, दोनों की मौके पर मौत

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में दो अलग-अलग ऊंची इमारतों से गिरकर दो लोगों की मौत हो गई। दोनों ही मोबाइल पर बात करते हुए बिल्डिंग से नीचे गिरे और मौत हो गई। इसमें एक छात्र था और दूसरा मजदूर था। छात्र मामले में पुलिस आत्महत्या के बिंदु से भी जांच कर रही है।

ओसिस हाइट्स सोसाइटी की 18वीं मंजिले से गिरा छात्र

हरदोई निवासी अभिनय (20) सेक्टर-45 सदरपुर में रहकर नॉलेज पार्क के एक्यूरेट कॉलेज में पढ़ता था। अभिनय सोमवार रात को अभिनय दोस्तों के साथ ओसिस हाइट्स सोसाइटी में रहने वाले दोस्त के पास आया था। साथियों ने बताया कि सभी दोस्त फ्लैट में थे। यहां पर मोबाइल पर नेटवर्क नहीं आ रहा था। इसलिए मोबाइल पर बात करने के लिए अभिनय 18वीं मंजिल की छत पर चला गया और बात करते-करते वह गिर गया। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी पुष्पराज सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर जांच के बाद स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छात्र ने आत्महत्या की है या फिर पैर फिसलने से गिरा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, दोस्तों ने बताया कि अभिनय कुछ दिनों से पढ़ाई को लेकर तनाव में था।

अंतरिक्ष ग्रैंड व्यू में चौथी मंजिल से गिरा मजदूर

इसी तरह थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत अंतरिक्ष ग्रैंड व्यू में चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, बिहार के सरसा निवासी अमोद शर्मा (44) सोसाइटी में फोर्थ फ्लोर पर अन्य मजदूरों के साथ रह रहा था। सोमवार की शाम शराब के नशे में मोबाइल से बात करते हुए अमोद नीचे गिर गया और मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम भेजा।

By Super Admin | March 13, 2024 | 0 Comments

फिर लिफ्ट में अटकी जान! सबसे ज्यादा मेंटिनेंस, सबसे ज्यादा चार्ज... नहीं रुक रहा जान से खिलवाड़

Noida: हाईराइज सोसायटी और कर्मशियल टावर में लिफ्ट फंसने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन लिफ्ट के फंसने की घटनाएं सामने आती रहती है लेकिन इसका समाधान नहीं हो रहा है। लिफ्ट के अटकने की ताजा घटना नोएडा के सेक्टर-153 स्थित एनपीएक्स अर्बटेक (NPX URBTECH) कर्मशियल टावर की है। जहां लिफ्ट करीब 20 मिनट तक फंसी रही, इस दौरान लिफ्ट में सीनियर सिटिजन भी मौजूद रहे। काफी शोर मचाने के बाद मेंटिनेंस विभाग की टीम मौके पर पहुंची

पहले भी टावर में हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

कमर्शियल टावर में रेंट पर ऑफिस चलाने वाले ने बताया कि आए दिन यहां पर लिफ्ट की अटकने की घटनाएं सामने आती रहती है। कई बार इसकी शिकायत मेंटिनेंस विभाग की जा चुकी है। लेकिन मेंटिनेंस विभाग इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस कमर्शियल टावर में रेंट बहुत ज्यादा महंगा है, यहां तक मेंटिनेंस चार्ज भी बहुत मंहगा है, बावजूद इसके मेंटिनेंस विभाग पूरी तरह से इसे लेकर लापरवाही कर रहा है।

मौत पर ही सुध लेगा बिल्डर?

लिफ्ट में फंसे एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि वो पहले भी कई बार लिफ्ट में फंस चुके हैं। उन्होंने कहा जब तक बड़ी अनहोनी नहीं हो जाती, तब तक बिल्डर और मेंटिनेंस विभाग सोया रहेगा।

By Super Admin | July 05, 2024 | 0 Comments

फिर अटकी नोएडा में ऊंची इमारत की लिफ्ट, आधे घंटे तक लिफ्ट के अंदर कैद रही महिला, बच्चे का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, चीख पुकार सुन लोगों ने की मदद !

ग्रेटर नोएडा में आए दिन लिफ्ट फंसने के मामले सामने आ रहे हैं। जहां लोग अक्सर लिफ्ट में फंस जाते हैं और घंटों मदद की गुहार लगाते रहते हैं। मगर इतनी घटनाएं होने के बाद भी जिम्मेदार आंखें मूंदे बैठे हैं। एक बार फिर एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां ग्रेनो वेस्ट की हवेलिया वैलेंसिया होम्स सोसाइटी में महिला समित एक बच्चा लिफ्ट में फंस गया। जिसके बाद करीब 30 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे। वहीं लिफ्ट अचानक फंसने से बच्चा डर गया और रोने लगा। वहीं लिफ्ट के अंदर बच्चे के रोने का वीडियो वायरल हो गया है।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
आपको बता दें कि लिफ्ट फंसने का ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी 7 जून को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ही निराला एस्टेट सोसाइटी के टावर चार में लिफ्ट अटक चुकी है। टावर चार के 17वें मंजिल पर रहने वाले अंकित कुमार गुप्ता की 65 वर्षीय मां उनके दो साल के बच्चे के साथ लिफ्ट से ऊपर जा रही थी। उसी दौरान अचानक लाइट चली गई। लाइट जाने से लिफ्ट 12वें तल पर अटक गई। पावर जाने के बाद डीजी बैकअप शुरू हुआ, लेकिन लिफ्ट अटकी ही रही। लिफ्ट का दरवाजा खोलने का काफी प्रयास करने के बाद भी नहीं खुला। अलार्म बजाने के बाद भी कोई मदद को नहीं पहुंचा।

By Super Admin | July 23, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1