लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ी हुई है. तमाम नेता प्रचार-प्रसार में ताकत लगाए हुए है PM मोदी एक दिन यूपी में रैली करते है तो दूसरे दिन तमिलनाडु में वो रैली करते है, लेकिन क्या आप जानते है कि आजाद भारत में जब पहली बार चुनाव हुए थे तो खुद प्रधानमंत्री ने अपने हेलीकॉप्टर का किराया दिया था. ये शायद सुनकर यकीन न हो लेकिन ये बात सच है. एक किताब में ऐसा दावा किया गया है.
फ़्रॉम कर्ज़न टू नेहरू एंड आफ़्टर में जिक्र
दरअसल ये वो वक्त था जब दुनिया में कुछ बड़े नेताओं की हत्या कर दी गई थी. ऐसे में पंडित नेहरु की सुरक्षा भी एक बड़ी चुनौती थी. वैसे तो उस वक्त प्रधानमंत्री को इंडियन एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर मिलता ही था लेकिन नेहरू नहीं चाहते थे कि वो चुनाव प्रचार में इसका इस्तेमाल करें, क्योंकि कई तरह के सवाल जनता पार्टी से उस वक्त जुड़े नेता खड़े करते थे. तब इसका भी एक रास्ता निकाला गया, फ़्रॉम कर्ज़न टू नेहरू एंड आफ़्टर नाम की किताब में ये बताया गया है कि सरकार ने तब इस मसले का हल निकालने के लिए एक कमेटी बनाई, जिसके बाद ये तय हुआ कि प्रधानमंत्री को सुरक्षा के मद्देनज़र सरकारी हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करने दिया जाएगा.
40 हजार किलोमीटर का किया था सफर
इसमें तय ये भी हुआ कि नेहरू अपना किराया देंगे, उनके साथ जो सुरक्षाकर्मी रहेंगे उनका खर्च सरकार वहन करेगी, क्योंकि वो प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे हैं. साथ ही अगर कोई कांग्रेस का नेता उस विमान में सफर करता है, तब भी उसको किराया देना होगा. इस तरह नहरू के चुनाव प्रचार का मसला हल हो गया. नेहरू ने अपना चुनाव प्रचार 1 अक्टूबर से शुरू कर दिया था, 25 अक्टूबर को पहला वोट पड़ा था. दावा किया जाता है कि 8-9 महीने के वक्त में ही नेहरू ने तब 40 हज़ार किमी तक का सफर कर लिया था, इसमें हवाई जहाज, गाड़ी, रेल और नाव तक के जरिए नेहरू प्रचार कर रहे थे.
Greater Noida : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार दोपहर को ग्रेटर नोएडा पहुंच गए हैं। जहां पर सांसद महेश शर्मा और जेवर विधायक ने सीएम योगी का स्वागत किया। सीएम योगी जेवर एयरपोर्ट का जायजा लेने के बाद इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर पहुंच गए हैं। जहां पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्सपो मार्ट आयोजन का हिस्सा रहेंगे।
जेवर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ CM योगी का हेलीकॉप्टर
मंगलवार की दोपहर को सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की साइट पर लैंड हुआ है। योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर लैंडिंग के समय जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। इसके साथ ही सभी विधायक और सांसद भी मौके पर मौजूद हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया।
सीएम योगी ने लिया जेवर एयरपोर्ट का जायदा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की साइट का जायजा लिया और तमाम विकास के कामों को करीब से देखा। इसी के साथ ही उन्होंने अधिकारियों संग मीटिंग की। मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक, इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारियों से काम को लेकर पूछताछ भी की। आपको बता दें, जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है।
एक्सपो मार्ट का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘सेमीकॉन इंडिया 2024’ कार्यक्रम का आयोजन से पहले एक्सपो मार्ट का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हैं। जहां पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्सपो मार्ट आयोजन का हिस्सा रहेंगे। ग्रेटर नोएडा में 11 सितम्बर को ‘सेमीकॉन इंडिया 2024’ कार्यक्रम का आयोजन होगा। जोकि तीन दिन चलेगा। आपको बता दें, सेमीकॉन इंडिया 2024 की सुरक्षा को लेकर पुलिस की तरफ से बताया गया है कि आयोजन में 4 लेयर में सुरक्षा लगाई गई है। करीब 3500 से ज्यादा पुलिसकर्मी इस व्यवस्था में लगे हैं। इंटरनेशनल इवेंट को देखते हुए पुलिस की तरफ से इंग्लिश स्पीकिंग कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा सादे कपड़ों में भी पुलिस तैनात है। साथ ही पुलिस सुरक्षा का निरीक्षण भी कर रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024