Greater Noida: नोएडा में दो दिनों से हरी बारिश अब लोगों के लिए आफत बनने लगी है। एक तरफ जहां जगह-जगह जलभराव से लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं, बारिश के कारण हादसे भी हो रहे हैं। ताजा मामला थाना दनकौर क्षेत्र में सामने आया है। यहां एक जर्जर मकान अचानक भराभराकर गिर गया। हालांकि बड़ा हादसा टल गया।
मोहल्ला सिरजेखानी में हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, दनकौर थाना क्षेत्र के बिलासपुर कस्बे के मोहल्ला सिरजेखानी में रविंद्र पुत्र यादराम का मकान पुराना और जर्जर मकान है। जिसमें रविंद्र सिंह परिवार के साथ रात में सो रहे थे। रात 12.30 बजे तेज बारिश के कारण जर्जर मकान का छत गिर गया। हालांकि छत गिरने की आहट होते ही परिवार घर से बाहर निकल गया, नहीं बड़ा हादसा हो सकता था।
बार-बार अप्लाई करने के बाद भी नहीं मिला आवास
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पीड़ित परिजनों का कहना है कि नगर पंचायत बिलासपुर कार्यालय में कई बार प्रधानमंत्री आवास विकास योजना के अंतर्गत प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन नगर पंचायत बिलासपुर के द्वारा कोई जन सुनवाई नहीं हुई।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024