नोएडा में भारी बारिश के कारण बस अड्डे की दीवार भरभराकर गिरी, बड़ा हादसा टला

Noida: जिले में कई दिनों से हो रही बारिश आफत बन गई है। बारिश की वजह से जगह-जगह नुकसान की खबरें आ रही हैं। कहीं पेड़ गिर रहा है तो कहीं जलभराव से आवागमन और बीमारियों के फैलने के खतरा पैदा हो गया है। वहीं, बारिश के कारण बुधवार देर रात मोरना गांव से सटे बस अड्डे की दीवार गिर गई। गनीमत रही कि हादसे के समय दीवार के पास कोई मौजूद नहीं था। दीवार गिरने की सूचना मिलते ही मौके पर थाना सेक्टर-24 पुलिस मौके पर पहुंच गई और मलबा हटाने का काम शुरू कराया।

नोएडा प्राधिकरण ने बनवाई थी दीवार, गुणवत्ता पर उठे सवाल
बता दें कि यह दीवार नोएडा प्राधिकरण ने बनवाई थी। स्थानीय लोगों ने दीवार के निर्माण की गुणवत्ता, रखरखाव पर सवाल उठाए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि  गांव के लोगों की दीवार के पास गाड़ियां खड़ी रहती हैं और लोगों का आवागमन रहता है। इस दीवार के पास लोग बैठते हैं और रेहड़ियां भी लगती हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि 15 फीट दीवार गिरी है। गनीमत रही कि दीवार रात के समय गिरी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात और सुबह के समय की भारी बारिश के कारण दीवार गिरी।  वहीं, मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने सुरक्षा के मद्देनजर बताया कि दीवार के स्थान पर फेंसिंग की जाएगी, जिससे भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

बारिश से कई सेक्टरों में बिजली संकट
बता दें कि भारी बारिश के चलते नोएडा के कई सेक्टरों में बिजली सप्लाई भी बाधित हुई है। फाल्ट के कारण कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई है। विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लगातार फॉल्ट ठीक करने में जुटे हैं।

24 तक बारिश होने का अनुमान
वहीं, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार दोपहर बाद बारिश की संभावना जताई है। 20 से 24 सितंबर तक बादल छाए रहने की संभावना है। बीच-बीच में हल्की धूप भी निकल सकती है। इस अवधि के दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना आईएमडी ने जताई है।

By Super Admin | September 19, 2024 | 0 Comments

मूसलाधार बारिश से दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, टर्मिनल-1 की छत गिरने से 1 की मौत, 5 घायल

New Delhi: दिल्ली एनसीआर में सुबह से हो रही बारिश ने आफत मचा दी है। तेज बारिश से राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया। बारिश के कारण एयरपोर्ट के टर्मिनट-1 की छत सुबह गिर गई। जिसमें कई कारें दब गईं। इस हादसे में छह लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से सभी उड़ानों को सस्पेंड कर चेक-इन काउंटर बंद कर दिए गए हैं।


कारों और टैक्सियों पर गिरा मलबा
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा गिरने से छह लोग घायल हो गए। छत की शीट के अलावा, सपोर्ट बीम भी ढह गई, जिससे टर्मिनल के पिक-अप और ड्रॉप क्षेत्र में खड़ी कारों को नुकसान पहुंचा। क्षतिग्रस्त वाहनों में कोई और न फंसा हो, ये सुनिश्चित करने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि अधिकारियों ने कहा कि छह में से एक को कार से बचाया गया, जिस पर लोहे की बीम गिरी थी।


टर्निमल 1 से उड़ानें रद्द
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा, 'टी1 दिल्ली एयरपोर्ट पर छत गिरने की घटना पर व्यक्तिगत रूप से नजर रख रहा हूं। हादसे पर सबसे पहले रिस्पांस करने वाली टीम घटनास्थल पर काम कर रही है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट (DIAL) के अधिकारी ने बयान जारी कर कहा, ' भारी बारिश के कारण, दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 के बाहर जाने वाले यात्रियों के लिए बने पुराने शेड का एक हिस्सा सुबह पांच बजे के करीब गिर गया। कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है, और घायलों की मदद के लिए बचाव दल लगा हुआ है। टर्मिनल 1 से सभी उड़ानें फिलहाल के लिए रोक दी गई हैं। यात्रियों के चेक-इन काउंटर भी सुरक्षा कारणों से बंद कर दिए गए हैं। टर्मिनल 3 और टर्मिनल 2 से प्रस्थान करने वाली और आने वाली सभी उड़ानें पूरी तरह से चालू हैं।

By Super Admin | June 28, 2024 | 0 Comments

Video; लखनऊ के विकास नगर में खुली विकास की पोल, अचानक धंसी सड़क, 20 फीट गहरा गड्ढा हुआ

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी में विकास के दावे की पोल खुल गई। लखनऊ में सड़क धंसने का लाइव वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गनीमत रही सड़क धंसते समय कोई वाहन उस जगह पर नहीं था। नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता।


पावर हाउस रोड पर सड़क धंसने का लाइव वीडियो
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ विकास नगर में एक बार फिर पावर हाउस रोड पर 15 से 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया। इसी रोड पर इससे पहले तीन जगह बड़ा गड्ढा हो चुका है। पिडब्लूडी नगर निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है। कई बार सड़क धसने के बावजूद अभी तक जिम्मेदार पता नहीं लगा सके हैं। चालू रोड होने के चलते बड़ा हादसा हो सकता था। पिछले साल जब इसी रोड पर सड़क धंसी थी एक कार उसी गड्ढे में फंस गई थी। वहीं, नगर निगम का कहना है युद्ध स्तर पर काम करके जल्द गड्ढे को जल्द भरा जाएगा। पूरे रास्ते को बैरिकेड करके रोक दिया गया है।

लगातार बारिश से नदियों का बढ़ा जल स्तर
बाता दें कि लखनऊ में बारिश की वजह से नदियों का भी जलस्तर बढ़ा गया है। ऐसे में सड़क के नीचे रिसाव होने लगा है सही सामग्री का इस्तेमाल न होने की वजह से सड़कें धंस रही हैं और आज ये मंजर लखनऊ में देखने को मिला, जहां आवागमन के दौरान ही सड़क धंस गई।

By Super Admin | July 08, 2024 | 0 Comments

नोएडा में बारिश बनी आफत, सड़कें और गलियां जलमग्न, प्राधिकरण के दावों की खुली पोल

Noida: देश के कई राज्यों के साथ उत्तर प्रदेश में भीषण बारिश और बाढ़ का कहर जारी है। इसी कड़ी में नोएडा में मंगलवार को तेज बारिश हुई। तेज बारिश के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ा। जलभराव से दोनों प्राधिकरण के विकास के दावों की पोल खुलती नजर आई।


तिलपता गांव में बाढ़ जैसे हालात
बता दें कि तेज बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया। जिसकी वजह से कार और गाड़ी फेल हो गए। पूरे तिलपता गांव पानी से लबालब हो गया, यहां बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। थोड़ी से बारिश से तिलपता गांव की मुख्य सड़क पर पानी भर गया। जिसमें फसने से बाइक और गाड़ी रोड पर बंद हो गई। बारिश से भरे पानी की वजह से लोगों को ही काफी परेशानी हुई।

By Super Admin | July 09, 2024 | 0 Comments

बस 5 मिनट की बारिश ने खोल दी तैयारियों की पोल, ये है सूबे के सबसे हाईटेक प्राधिकरण का नमूना, देखिए ग्रेनो की सड़कें कैसे बन गईं वेनिस!

Greater Noida: इटली के उत्तर पूर्व में मौजूद वेनिस अपनी अद्भुत और मनमोहक जगहों के लिए दुनिया भर के पर्यटकों के बीच में फेमस है। वेनिस में सड़क पर आपको कम लोग दिखेंगे लेकिन नहरों में चलती नांव को अधिक देखा जा सकता है। आपको लग रहा होगा यहां हम वेनिस शहर का जिक्र क्यों कर रहे हैं तो आपको बता दें ये ग्रेटर नोएडा शहर के लिए तंज मात्र है। बारिश के समय ग्रेटर नोएडा की सड़कों के हाल देख मजाक में शायद यही बोल रहे होंगे। मात्र पांच मिनट की बारिश ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के तैयारियों की पोल खोल दी है। पानी की सही निकासी नहीं हो पाने के चलते सड़कें नालों में तब्दील हो चुकी हैं। ज्यादतर सड़कों के पास बने नालियां चोक हैं, जिसके चलते नालों का पानी बारिश में मिल गये हैं।

गड्ढों वाली सड़कों में भर गया लबालब पानी

गौतमबुद्ध नगर जिले का मुख्यालय सूरजपुर इलाके में है। सूरजपुर मेन मार्केट से गुजरने वाली सड़क के हाल पहले से ही बेहाल है। यहां बड़े-बड़े गड्ढे हैं। अब बारिश में जब सड़कें लबालब पानी से भर गई हैं तो गड्ढे भी दिखने बंद हो गये हैं। जिसके चलते कई हादसे बारिश के बाद से देखने को मिले। दरअसल, नोएडा से ग्रेटर नोएडा और दादरी को जोड़ने वाली सड़क सूरजपुर से होकर गुजरती है। सूरजपुर में सड़क बेहद ही दयनीय हालत में है। आलम ये है कि बारिश के पानी के चलते सड़क पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो चुकी है। इसी सड़क से बड़े वाहन से लेकर छोटे वाहन तक सब गुजरते हैं। गड्ढे इतने बड़े हैं कि छोटे वाहन तो छोड़िए इसमें बड़े वाहन भी फंस सकते हैं। मॉनसून अभी कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ है। लेकिन यहां पानी हमेशा भरा रहता है। बारिश के कुछ मिनट के बाद तो यहां से गुजरना भी मुश्किल हो जाता है।

इंडस्ट्रियल सेक्टर का भी हाल बेहाल

ग्रेटर नोएडा में कई औद्योगिक सेक्टर हैं, जहां बारिश के बाद जल भराव देखने को मिल रहा है। औद्योगिक सेक्टर में काम करने वाले लोगों ने बताया कि हर बार बारिश के बाद यहां यही हालात बन जाते हैं लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं करता। ऐसा ही ग्रेटर नोएडा का एक इंडस्ट्रियल सेक्टर है ईकोटेक थर्ड, यहां वर्तमान में छोटी-बड़ी सैकड़ों ईकाइयां चल रही हैं। यहां की सड़कें टूटी हैं, बारिश के बाद ईकोटेक-थर्ड की सड़कें लबालब भर जाती हैं। कई कंपनियों में बारिश का पानी अंदर तक पहुंच जाता है। जिससे फैक्ट्रियों में काम पूरी तरह से प्रभावित हो जाता है।

By Super Admin | July 18, 2024 | 0 Comments

भारी बारिश से बढ़ा यमुना का जलस्तर तो एक्शन मोड में आया प्रशासन, लाउडस्पीकर से किया रहवासियों के लिए ये ऐलान

गौतमबुद्ध नगर में बारिश का मौसम आते ही यमुना और हिंडन नदी के पास रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ जाती है. यहां रह रहे लोगों को बाढ़ का डर सताने लगता है. पिछले साल भी बारिश का पानी यमुना और हिंडन नदी के पास डूब क्षेत्र में कई घरों के अंदर घुस गया था. वहीं यमुना का जल स्तर बढ़ने से जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट हो गई है. इसी के तहत प्रशासन की तरफ से यमुना व हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में रहने वाले एक हजार से अधिक लोगों को नोटिस भेजा गया है. इसके साथ ही लोगों को लाउडस्पीकर से सूचना देकर भी अलर्ट किया जा रहा है. साथ ही यमुना के हजारों फार्म हाउस को भी पुलिस ने नोटिस दिया है.

सदर तहसील क्षेत्र में 500 नोटिस दिए गए
प्रदेश सरकार ने बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर को संवेदनशील जिलों की सूची में रखा है। इसके चलते जिला प्रशासन ने सदर, दादरी व जेवर के डूब क्षेत्र में अभियान चलाकर किनारे रहने वाले एक हजार से अधिक लोगों को नोटिस जारी किए। अकेले सदर तहसील क्षेत्र में 500 नोटिस दिए गए हैं। तहसील के अधिकांश गांवों के बाढ़ से प्रभावित होने की संभावना है। ऐसे में लोगों को बाढ़ वाले क्षेत्र से बाहर आने की हिदायत दी जा रही है।

तीन तहसीलों में एक हजार से अधिक लोगों को दिए नोटिस
पहाड़ों पर भारी बारिश के कारण यमुना और हिंडन का जलस्तर बढ़ सकता है। वहीं एडीएम वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को बाढ़ वाले क्षेत्र में रहने वाले लोगों को नोटिस देकर बाहर आने की हिदायत दी गई। तीनों तहसीलों में एक हजार से अधिक लोगों को नोटिस दिए गए हैं.

By Super Admin | July 10, 2024 | 0 Comments

तेज बारिश से दिल्ली के बाद नोएडा में बड़ा हादसा, जिम में एक्सरसाइज करते वक़्त गिरी छत, बाल-बाल बची जानें, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

ग्रेटर नोएडा में बुधवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में एक जिम की छत गिर गई. इस दौरान जिम के अंदर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. वहीं शाम का समय होने के कारण जिम के अंदर कम लोग ही मौजूद थे. फिलहाल स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. साथ ही जिम के अंदर फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

दो घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
दरअसल ग्रेटर नोएडा में शाम के समय तेज बारिश हो रही थी. इस दौरान सड़कें भी पानी से लबालब थीं. अनुमान लगाया जा रहा है कि लगातार पानी बरसने के कारण सीलन की वजह से छत गिरी है. वहीं शाम का समय होने के कारण जिम में कम ही लोग मौजूद थे. फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार घायलों को पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. वहीं दो घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

By Super Admin | July 31, 2024 | 0 Comments

राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के बीच एक और बड़ा हादसा, सब्जी मंडी में गिरी बिल्डिंग, सामने आया ये अपडेट !

दिल्ली में बुधवार शाम को शहर के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. वहीं इसी दौरान नॉर्थ डिस्टिक सब्जी मंडी इलाके में एक इमारत भरभरा कर गिर गई है. जिसमें कई लोगों के दबे होने की आशंकाएं जताई जा रही हैं. वहीं पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सब्जी मंडी इलाके से मकान ढहने की सूचना मिली है. मौके पर दमकल विभाग की कुल 5 गाड़ियां पहुंच चुकी हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.

आईएमडी ने लोगों को गैरजरूरी यात्रा से बचने की दी सलाह
आपको बता दें कि दिल्ली में बारिश के बीच आईएमडी ने कहा है कि दिल्ली में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस अवधि के दौरान अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवाएं चलने की भी संभावना है. इसके साथ ही आईएमडी ने लोगों को घर में रहने, खिड़कियों और दरवाजों को बंद रखने के साथ ही गैरजरूरी यात्रा से परहेज करने की सलाह दी है.

By Super Admin | July 31, 2024 | 0 Comments

बारिश बनी आफत, कॉलोनी की दीवार गिरने से झुग्गी में सो रहे पति-पत्नी की मलबे में दबकर मौत

Greater Noida: दिल्ली एनसीआर में हो रही मूसलाधार बारिश आफत बन गई है। बारिश की वजह से हादसे हो रहे हैं। अब दादरी कस्बे में स्थित एक कॉलोनी की बाउंड्री वॉल गिरने से दीवार के झोपड़ी में सो रहे एक महिला और पुरुष की मौत हो गई। दीवार गिरने की जैसे ही लोगों को सूचना मिली तो चारों तरफ वफारा तफरी मच गई। वहीं, सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम भी मौके पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की।

तिरुपति एनक्लेव कॉलोनी की जर्जर दीवार गिरी
जानकारी के मुताबिक, बुधवार देर रात बारिश की वजह से कस्बे में स्थित तिरुपति एनक्लेव कॉलोनी की दीवार गिर गई। जिजे से दीवार के पास बनी झोपड़ी में सो रहे अब्दुल सफर और उसकी पत्नी सबीना की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कॉलोनी की दीवार पहले से ही गिरने की स्थिति में थी। देर रात हुई बारिश के चलते दीवार झोपड़ी के ऊपर जाकर गिर गई। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक असम के रहने वाले थे
वहीं, जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। नोएडा पुलिस कमिश्रेट मीडिया सेल ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत अंबेडकर नगर कॉलोनी में तिरुपति एनक्लेव की दीवार गिरने से अपनी झुग्गी में सो रहे सबूर अली (62) और उनकी पत्नी अमीना (50) की मौत हो गई। दोनों असम के धुबरी जिले के मूल निवासी थे। यहां झुग्गी में रहकर कबाड़ बीनने का काम करते थे।

By Super Admin | August 01, 2024 | 0 Comments

ग्रेटर नोएडा में तेज बारिश के कारण जर्जर मकान का छत गिरा, अंदर सो रहा परिवार बाल-बाल बचा

Greater  Noida: नोएडा में दो दिनों से हरी बारिश अब लोगों के लिए आफत बनने लगी है। एक तरफ जहां जगह-जगह जलभराव से लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं, बारिश के कारण हादसे भी हो रहे हैं। ताजा मामला थाना दनकौर क्षेत्र में सामने आया है। यहां एक जर्जर मकान अचानक भराभराकर गिर गया। हालांकि बड़ा हादसा टल गया।

मोहल्ला सिरजेखानी में हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, दनकौर थाना क्षेत्र के बिलासपुर कस्बे के मोहल्ला सिरजेखानी में रविंद्र पुत्र यादराम का मकान पुराना और जर्जर मकान है। जिसमें रविंद्र सिंह परिवार के साथ रात में सो रहे थे। रात 12.30 बजे तेज बारिश के कारण जर्जर मकान का छत गिर गया। हालांकि छत गिरने की आहट होते ही परिवार घर से बाहर निकल गया, नहीं बड़ा हादसा हो सकता था।

बार-बार अप्लाई करने के बाद भी नहीं मिला आवास
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पीड़ित परिजनों का कहना है कि नगर पंचायत बिलासपुर कार्यालय में कई बार प्रधानमंत्री आवास विकास योजना के अंतर्गत प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन नगर पंचायत बिलासपुर के द्वारा कोई  जन सुनवाई नहीं हुई।

By Super Admin | September 13, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1