Noida: इस साल भीषण गर्मी ने आम जनमानस का जीवन बेहाल कर दिया है। उत्तर भारत में गर्मी के कारण हजारों लोग काल की गाल में समा चुके हैं। यह सिलसिला लू और भीषण गर्मी के साथ जारी है। इसी बीच नोएडा में पिछले 24 में 15 लोगों की मौत हो गई है। आशंका है कि लू लगने के कारण मौत हुई है। हालांकि मौत का सही कारण जानने के लिए पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
एक ही गांव में दो लोगों की गई जान
जानकारी के अनुसार, कोतवाली सेक्टर-142 क्षेत्र के गढ़ी शहदरा गांव में जिला मिर्जापुर के शिव कुमार की मंगलवार सुबह सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसी गांव में ही मणिपुर इंफाल के थोकचोम इनगोबी सिंह की भी मौत हो गई। इसी तरह कोतवाली एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के नंगली साकपुर में बंगाल के रहने वाले ब्रह्मानंद की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।
खोड़ा तिराहे पर युवक का मिला शव
गांव नंगली बाजितपुर में श्यामलाल बसात की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उन्हें अज्ञात व्यक्ति ने भंगेल स्थित प्राथमिक उपचार केंद्र में भर्ती करवाया था। जबकि कोतवाली सेक्टर-58 क्षेत्र के खोड़ा तिराहे पर एक 24 वर्षीय युवक का शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खोड़ा कालोनी के विजय को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई। कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-41 के गेट नंबर पांच के पास 35 वर्षीय व्यक्ति का शव मंगलवार सुबह मिला। वहीं, बाटेनिकल गार्डन के पास सुरेश चंद्र शर्मा और बदरपुर दिल्ली के रामजी लाल का शव मंगलवार सुबह सेक्टर-37 के पास मिला।
सिक्योरिटी गार्ड और कूड़ा बीनने वाली की भी मौत
कोतवाली फेज-दो क्षेत्र के सेक्टर-110 के मंगल सिंह की मंगलवार को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। इसी क्षेत्र के अशोक को गंभीर हालत में भंगेल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। कोतवाली सेक्टर-58 क्षेत्र के गांव नवादा में सिक्योरिटी गार्ड की मंगलवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। इसके अलावा सेक्टर-39 क्षेत्र की सलारपुर कॉलोनी में 32 वर्षीय अनिल कुमार मंगलवार सुबह अपने घर में मृत अवस्था में मिले। कोतवाली सेक्टर-126 क्षेत्र में कूड़ा बीनने वाले एक 45 वर्षीय व्यक्ति की सेक्टर-125 में मंगलवार दोपहर मौत हो गई।
मौत का कारण जानने के लिए पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
वहीं कोतवाली फेज-वन क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं। वहीं स्थानीय लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं। घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। पुलिस शिनाख्त का प्रयास कर रही है। सभी मामलों की पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। कुछ लोग गर्मी के चलते मौत मान रहे हैं।
Noida: उत्तर भारत में प्री मानसून की एंट्री होने लगी है, जिससे जल्द ही भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। बुधवार देर रात उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आंधी के साथ बारिश ने लोगों गर्मी से राहत दिलाई। नोएडा में भी गर्मी के तेवर कम हुए हैं। हालांकि अभी गर्मी का सितम जारी रहेगा। गुरुवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी। हालांकि रात में तापमान 31 डिग्री सेलसियस तक पहुंच जाएगा।
लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार के मार्गदर्शन में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा हीट वेव/लू से बचाव के लिए "क्या करें, क्या न करें" के संबंध में जनहित में एडवाइजरी जारी की गई है। जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी ने हीट वेव (लू) में "क्या करें क्या न करें" के संबंध में विस्तार बताया।
1.प्रचार माध्यमों पर हीट वेव/लू की चेतावनी पर ध्यान दें।
2.अधिक से अधिक पानी पीयें, यदि प्यास न लगी हो तब भी।
3.हल्के रंग के पसीना शोषित करने वाले सूती वस्त्र पहने।
4.घर से बाहर निकलते समय धूप के चश्मे, छाता, टोपी व चप्पल का प्रयोग करें।
5.अगर आप खुले में कार्य करते हैं तो सिर, चेहरा, हाथ, पैरों को गीले कपडे से ढककर रखें तथा छाते का प्रयोग करें।
6.लू से प्रभावित व्यक्ति को छाया में लिटाकर सूती गीले कपडे से पोंछे अथवा नहलायें तथा चिकित्सक से सम्पर्क करें.
7.यात्रा करते समय पीने का पानी साथ रखें।
8.ओआरएस, घर में बने पेय पदार्थ जैसे-लस्सी, चावल का पानी, नीबूं पानी, छाछ आदि का उपयोग करें, जिससे शरीर में पानी की कमी की भरपाई हो सके।
9.हीट स्ट्रोक, हीट रैश, हीट कैम्प के लक्षणों जैसे कमजोरी, चक्कर आना, सरदर्द, उबकाई, पसीना आना, बेहोशी आदि को पहचानना।
10.यदि बेहोशी या बीमारी अनुभव करते है तो तुरन्त चिकित्सकीय सलाह लें।
11. अपने घर को ठण्डा रखें। पर्दे, दरवाजे आदि का प्रयोग करें तथा रात व शाम के समय कमरों व घर को ठण्डा करने के लिये इन्हें खोल दें।
12.पंखे, गीले कपड़े का प्रयोग करें तथा बार-बार स्नान करें।
13.कार्यस्थल पर ठंडे पीने का पानी रखें/उपलब्ध करायें।
14.कर्मियों को सीघे सूर्य की रोशनी से बचने हेतु सावधान करें।
15.श्रमसाध्य कार्यो को ठंडे समय में करने/कराने का प्रयास करें।
16. घर से बाहर होने की स्थिति में आराम करने की समयावधि तथा आवृत्ति को बढायें।
17.गर्भवती महिला कर्मियों तथा रोग्रगस्त कर्मियों पर अतिरिक्त ध्यान देना चाहिये।
हीट वेवमें क्या न करें
1-जानवरों एवं बच्चों को कभी भी बंद/खडी गाडियों में अकेला न छोडें।
2-दोपहर 12 से 03 बजे के मध्य सूर्य की रोशनी में जाने से बचें।सूर्य के ताप से बचने के लिये जहां तक सम्भव हो, घर के निचली मंजिल पर रहें।
3-गहरे रंग के भारी तथा तंग कपडे न पहनें।
4-जब बाहर का तापमान अधिक हो, तब श्रमसाध्य कार्य न करें।
5-अधिक प्रोटीन तथा बासी एवं संक्रमित खाद्य व पेय पदार्थ का सेवन न करें।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022