बढ़ते तापमान को देखते हुए 500 यातायात पुलिसकर्मियों को दिए गए स्वास्थ्य सुरक्षा किट

देशभर में गर्मी ने कहर मचा रखा है। दिल्ली और नोएडा के कई जिलों में गर्मी को लेकर अलर्ट भी जारी है। जिसको देखते हुए आज 22.05.2024 को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने 500 यातायात पुलिसकर्मियों को गर्मी व लू से बचाव हेतु एचसीएल फाउंडेशन और यातायात पुलिस गौतमबुद्धनगर के सहयोग से स्वास्थ्य सुरक्षा किट तैयार कराई गई और ड्यूटी पर तैनात यातायात कर्मियों को वितरित की गई।

इस किट मे गर्मी से बचाव हेतु थर्मास्टील वाटर बोतल, चश्मा, मास्क, इलेक्ट्रोल पाउडर, ग्लूकोन-डी आदि सामान है। सभी यातायात पुलिसकर्मियों को पोषण युक्त भोजन करने, सीधी धूप के सम्पर्क में आने से बचकर डयूटी करने व स्वास्थ्य संबंधी कोई भी समस्या आने पर तुरंत संबंधित अधिकारी को अवगत कराने हेतु र्निदेशित किया गया है।

By Super Admin | May 22, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1