आयुर्वेद में हर बीमारी का इलाज, स्वस्थ रहने के लिए रोज करें योग

Bulandshahr: जेएस कॉलेज में गुरुवार को जीवन उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में शिव आरोग्य हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जिसमें करीब 95 शिक्षकों और छात्रों के स्वास्थ्य की जांच चिकित्सकों द्वारा की गई। शिविर का शुभारंभ प्राचार्या डॉ स्वप्ना उप्रेती ने किया।

95 छात्र-छात्राओं का हुआ फ्री चेकअप

शिविर में चिकित्सकों ने शुगर, बीपी सहित अन्य बीमारियों की निशुल्क जांच की । डायरेक्टर डॉ. अमित अधाना व डॉ.कुशलेन्द्र के द्वारा नि:शुल्क परामर्श दिया गया। डॉ. अमित अधाना ने बताया कि जीवन में स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन योग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद में हर बीमारी का इलाज है। इस मौके पर कॉलेज में करीब 95 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य चेक-अप किया गया। शिविर के आयोजन में जीवन उत्थान सेवा समिति के नलिन सोलंकी,सुधीर सोलंकी, प्रशांत सिंघल, सजल गर्ग, हेमंत कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।

By Super Admin | December 01, 2023 | 0 Comments

सफाईकर्मियों के लिए ग्रेनो प्राधिकरण ने शुरू किया स्वास्थ्य जांच शिविर

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कॉन्ट्रैक्टरों के अधीन सफाईकर्मियों के स्वास्थ्य जांच के लिए छह अलग-अलग तिथियों पर निशुल्क शिविर लगवा रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर लग रहे शिविर के पहले दिन मंगलवार को 126 सफाईकर्मियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में जेपी हॉस्पिटल की टीम ने इन सफाईकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की।

इस दिन लगेंगे शिविर

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी विशु राजा ने बताया कि अगला शिविर 19 जनवरी को आयोजित होगा। उसके बाद 22 जनवरी, 24 जनवरी, 27 जनवरी और 30 जनवरी को भी शिविर लगाए जाएंगे। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार का कहना है ग्रेटर नोएडा और यहां के नागरिकों को स्वस्थ रखने में सफाईकर्मियों का रोल सबसे अहम है। ऐसे में उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखना, हम सभी की जिम्मेदारी है। प्राधिकरण की पहल पर स्वास्थय शिविर लगाया जा रहा है। इस तरह के प्रयास आगे भी किए जाएंगे।

By Super Admin | January 18, 2024 | 0 Comments

अजनारा होम्स सोसाइटी और जिला जेल में लगा महिलाओं के लिए निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अजनारा होम्स एओए, और रवि वूमेन हॉस्पिटल और इंदिरा आईवीएफ सेंटर के तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। वहीं, जिला कारागार ग्रेटर नोएडा में भी महिलाओं को लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।


स्त्री रोग विशेषज्ञ ने जांच कर दिया परामर्श


अजनारा होम्स सोसाइटी परिसर में लगे शिविर में स्त्री और प्रसूति रोग विशेषज्ञ बाल रोग विशेषज्ञ फिजिशियन व आईवीएफ के विशेषज्ञ डॉक्टर ने मधुमेह, ब्लड प्रेशर की जांच भी की. जांच के बाद डॉक्टर द्वारा निवासियों को उचित परामर्श दिया गया. अस्पताल के सीईओ शैलेंद्र पचौरी ने कहा कि हॉस्पिटल का उद्देश्य गौतम बुध नगर में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं आम नागरिकों को पर पहुंचने का लक्ष्य है. ग्रुप के चेयरमैन डॉ. रवि मोहन पचौरी ने इस स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने के लिए सोसाइटी के निवासियों और AOA का आभार व्यक्त किया।


जेल में बंद कैदियों को निशुल्क दवाएं और पैड भी दिए


रोटरी क्लब अध्यक्ष कपिल शर्मा ने बताया रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा व श्री कृष्णा लाइफ लाइन हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क महिला स्वास्थ्य परामर्श एवं जांच शिविर जिला कारागार ग्रेटर में लगाया गया। डॉ. रिचा त्यागी ने बताया जेल में बंद महिला बंदियों की ब्लड प्रेशर , हीमोग्लोबिन, शुगर व जनरल आदि की जांच की गयी। महिलाओं में हीमोग्लोबिन की समस्या ज्यादा रहती है। जिसके लिये उनको सही खान पान व सर्वाइकल के लिए सही व्यायाम की जानकारी दी गयी। हॉस्पिटल द्वारा महिला बंदियों को कैल्शियम, विटामिन डी , हीमोग्लोबिन, दर्द, बुखार की दवाई व् सेनेटरी पैड भी निःशुल्क दिये गये। शिविर में कपिल शर्मा, मुकुल गोयल , विशाल तायल ,डॉ. कुलजीत , डॉ. अंजली , रीना , मीनाक्षी, रवि आदि उपस्थित रहे।

By Super Admin | April 15, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1