कहते हैं जान है तो जहान है. अगर कोई आपकी जान लेने पर ही तुल जाए तो आपको डर लगना तो लाजमी सी बात है. ऐसा ही कुछ हुआ है बॉलीवुड के 'दबंग खान' के साथ भी. दरअसल सलमान खान को अब अपनी जान का डर सता रहा है. सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल की सुबह फायरिंग हुई थी. इस मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी थी. जिसमें पता चला कि उनके घर के बाहर दो बाइक सवार आए और कुछ राउंड फायरिंग कर वहां से फरार हो गए. बाद में मुंबई पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले के बाद सलमान खान अपने काम पर वापस लौट गए. हालांकि मामले में जो चार्जशीट फाइल की गई, उसमें सलमान खान के दिए बयानों को भी शामिल किया गया था. इसी बीच सुपरस्टार सलमान खान ने जो स्टेटमेंट पुलिस को दिया था, वो सामने आ गया है.
"मुझे और मेरे परिवार को जान से मारना चाहता है बिश्नोई"
रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने की शुरुआत में मुंबई क्राइम ब्रांच ने 1,735 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी. सलमान खान ने अपने बयान में खुलासा किया कि कैसे उन्होंने अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट में गोली चलने की आवाज सुनी थी. वो कहते हैं कि घर पर पटाखे जैसी आवाज सुनाई दी थी. पर सुबह करीब 4.55 बजे उनके गार्ड ने उन्हें पूरी घटना के बारे में बताया. अपने स्टेटमेंट में आगे सलमान खान ने कहा कि यह पहली बार नहीं था जब बिश्नोई गैंग ने उन्हें और उनके परिवार को टारगेट किया हो. वो कहते हैं कि ‘मुझे पूरा भरोसा है कि लॉरेंस बिश्नोई ने अपनी गैंग के सदस्यों की मदद से मेरे घर के बाहर फायरिंग करवाई. यह सब तब हुआ, जब मेरे परिवार के सदस्य अंदर सो रहे थे और मुझे और मेरे फैमिली मेंबर को जान से मारने की प्लानिंग की जा रही थी. इसी वजह से यह हमला किया गया था."
भाई अरबाज खान से भी हुई 2 घंटे पूछताछ
गैलेक्सी अपार्टमेंट फायरिंग मामले में क्राइम ब्रांच की 4 मेंबर की टीम ने 4 जून को सलमान खान और उनके भाई अरबाज का स्टेटमेंट लिया था. इस दौरान सलमान खान से करीब चार घंटे तक पूछताछ की गई थी. वहीं, उनके भाई से करीब दो घंटे तक पूछताछ हुई थी. इस दौरान सलमान खान ने कहा कि, उनके परिवार को खतरा है. आपको बता दें कि इस वक्त सलमान खान अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी हैं. अगले साल यानी 2025 में उनकी सिकंदर आने वाली है.
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022