ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ बनाने के लिए एचसीएल फाउंडेशन ने बढ़ाया हाथ


Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की स्वच्छता मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए एचसीएल फाउंडेशन ने प्राधिकरण से हाथ मिलाया है। बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार और एसीईओ मेधा रूपम की मौजूदगी में ओएसडी रजनीकांत पांडेय ने एचसीएल फाउंडेशन के साथ करार पर हस्ताक्षर किए। कॉरपोरेट सोशल रेस्पोंसबिलिटी के अंतर्गत एचसीएल फाउंडेशन “मेरा स्वच्छ शहर“ अभियान के अंतर्गत अगले तील साल तक ग्रेटर नोएडा शहर को कूड़ा मुक्त बनाने के लिए निवासियों को जागरूक करने में सहयोग करेगा।

इस मुहिम को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के लिए ग्रेटर नोएडा में एक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भी बनाएगा। साथ ही इकोटेक-12 स्थित एमआरएफ सेंटर को मशीनरी लगाकर संचालित करने में वित्तीय सहयोग भी करेगा।


जागरुकता अभियान चलाने का निर्णय


दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए स्वच्छता अभियान चला रहा है। जनरेटरों को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के नियमों को लागू कर सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों से कूड़े को प्रोसेस कराया जा रहा है। गांवों व सेक्टरों में डोर टू डोर कलेक्शन सिस्टम लागू किया गया है। गीले और सूखे कूड़े को सेग्रिगेट कर प्रोसेस किया जा रहा है। प्राधिकरण और एचसीएल फाउंडेशन ने मिलकर अब इस अभियान से ग्रेटर नोएडावासियों को जोड़ते हुए जागरुकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है।


तीन साल के लिए हुआ करार


इसी कड़ी में बुधवार को प्राधिकरण के बोर्ड रूम में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार और एसीईओ मेधा रूपम की मौजूदगी में ओएसडी रजनीकांत पांडेय और एचसीएल फाउंडेशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आलोक वर्मा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस जागरुकता अभियान के अंतर्गत एचसीएल फाउंडेशन गीले और सूखे कूड़े को अलग रखने, उसे प्रोसेस करने, इधर-उधर कूड़ा न फेंकने, कूड़े से होने वाली बीमारियों और उनसे बचाव के उपाय आदि के प्रति जागरूक करने के लिए प्राधिकरण और एचसीएल फाउंडेशन जागरुकता अभियान चलाएंगे।


फाउंडेशन कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बनाएगा


फाउंडेशन की टीम सेक्टरों, गांवों व वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में जाकर लोगों को जागरूक करेगी। इसके साथ ही यूएनडीपी और एचडीएफसी बैंक द्वारा सेक्टर ईकोटेक-12 में निर्मित एमआरएफ सेंटर को एचसीएल फाउंडेशन मशीनरी लगाने के लिए फंड उपलब्ध कराएगा। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने एचसीएल फाउंडेशन से ग्रेटर नोएडा के किसी एक गांव को मॉडल गांव के रूप में विकसित करने का लक्ष्य दिया है, जिसमें न सिर्फ स्वच्छता के उच्च मानक स्थापित हों, बल्कि अन्य सभी सुविधाएं भी उपलब्ध हों। उन्होंने फाउंडेशन को प्राधिकरण की तरफ से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

By Super Admin | September 14, 2023 | 0 Comments

ग्रेटर नोएडा में EV एक्सपो का आगाज, 200 कंपनियां पेश करेंगी आधुनिक इलेक्ट्रिक वाहन

Greater Noida: नए ईवी मेन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उभरने के लिए भारत तैयार है। इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में गुरुवार से शुरू ईवी इंडिया एक्सपो में 200 से अधिक कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन और उनसे जुड़े उत्पाद पेश कर रही हैं। इस एक्सपो में टाटा अपनी पंच मॉडल सहित चार नई इलेक्ट्रिक कार और मीडियम एसयूवी लॉन्च करेगी।

बता दें कि ईवी इंडिया एक्स्पो 16 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। इसमें में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां अपने आधुनिक उत्पादों, तकनीक, उपकरण, स्मार्ट एवं नेक्स्टजैन ट्रांसपोर्ट, इलेक्ट्रिक पैसेंजर कारें, स्कूटर, बाइकें, साइकल, बसें आदि पेश करेंगी। इससे नए उद्यमियों को उद्योग जगत के दिग्गजों से मिलने एवं नेटवर्किंग के अवसर भी मिलेंगे। साथ ही कारोबार के नए अवसरों एवं पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानने का मौका मिलेगा।

इस ईवी इंडिया एक्सपो में विश्वभर में इलेक्ट्रिक वाहनों में ब्रांड बन चुकी 200 से अधिक कंपनियां हिस्सा ले रहे हैं। टाटा मोटर्स, एमजी मोटर्स, जैन मोबिलिटी, ई बाइक गो बाय एसीईआर, क्वांटम एनर्जी, याकुजा ई बाईक, मंत्रा ई बाईक, जेएचईवी ऑटो, गो इजी स्मार्ट आदि कंपनियां नए इलेक्ट्रिक वाहन पेश करेंगी। इसके साथ चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रचर, उपकरण एवं समाधान, ऑटो कम्पोनेन्ट्स, बैटरी मैनुफैक्चरर, बैटरी प्रबंधन सिस्टम, बैटरी स्टोरेज सिस्टम, आईओटी डिवाइसेज एवं सॉफ्टवेयर, कच्चे माल, हाइब्रिड वाहन बनाने वाली कंपनियां बड़ी संख्या में शामिल हो रही हैं।

By Super Admin | September 14, 2023 | 0 Comments

अंतर्राज्यीय वाहन चोर दद्दू गैंग का पर्दाफाश, हाईटेक तकनीक से चुराते थे गाड़ियां

Noida: गौतमबुद्धनगर जिले में पुलिस ने थाना सेक्टर-20 और फेस-1 के सयुंक्त ऑपरेशन में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय दद्दू गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के मास्टरमाइंड शाकिब उर्फ दद्दू सहित 8 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए शातिरों के नाम मोहम्मद इमरान, मोहम्मद मोनू उर्फ जमशेद, मोहम्मद फरनाम, राशिद उर्फ काला, मोहम्मद शाहिवजादा, साकिब उर्फ गद्दू, रोहित मित्तल और रंजीत सिंह हैं। पुलिस टीन ने इन सभी को सपबैल तिराहा सेक्टर-18 से गिरफ्तार किया है।


चोरों के कब्जे से 10 लग्जरी कार और असलहा बरामद


पुलिस ने शातिरों के कब्जे से चोरी की गई 20 लग्जरी कार बरामद की हैं। साथ ही 1 पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस 32 बोर, 3 तमंचे और 3 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए हैं। इसके अलावा चोरों के पास से गाड़ियों को चोरी करने वाले तमाम उपकरण बरामद किए हैं।

प्रोग्रामिंग एक्सपर्ट हैं चोर


पकड़े गए सतिर हाईटेक्निक प्रोग्रामिंग तकनीक की सहायता से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। गैंग का सदस्य मो. फरमान और राशिद काला कारों की चाबी की प्रोग्रामिंग का एक्सपर्ट है। ये लोग ड्राईवर साईड का शीशा तोड़ देते थे। इसके बाद कनेक्टिंग केबल के माध्यम से कार की एक “REMOTE KEY” तैयार करके कार को स्टार्ट कर लेते थे। घटना को अंजाम देने के दौरान गैंग के अन्य सदस्य आसपास के इलाकों में नजर रखते थे। किसी प्रकार का खतरा महसूस होने पर बैंक के सदस्य साथियों को अलर्ट कर देते थे।

फर्जी दस्तावेज बनाकर कई राज्यों में बेंचते गाड़ियां


शातिर गैंग के सदस्य चोरी की गई गाड़ियो के फर्जी दस्तावेज बनाकर उन्हें दिल्ली, पंजाब, जयपुर, हैदराबाद जैसे स्थानों पर बेंचते थे। दूसरे राज्यों में गाड़ियों को भेजने के लिए गैंग के लोग अपने अन्य साथियों की मदद लेते थे।

By Super Admin | September 16, 2023 | 0 Comments

नोएडा से नैनीताल घूमने गए एचसीएल के कर्मचारियों की ट्रैवलर बस पलटी, दो युवतियों की दर्दनाक मौत

Noida: नोएडा के सेक्टर 126 में स्थित एचसीएल कंपनी में कार्यरत 21 कर्मचारियों का दल शनिवार को नैनीताल घूमने गया था। दल में 14 युवक और सात युवतियां शामिल थी। नोएडा लौटते समय रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे कालाढूंगी से करीब छह किलोमीटर पहले प्रिया बैंड के पास ट्रेंपो ट्रैवलर बीच सड़क अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में सयोनी दुबे (28) और जया शाक्य (23) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के शव गाड़ी के अंदर ही बुरी तरह से दब गए थे। पुलिस ने गाड़ी काटकर शव बाहर निकले।

ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

चालक उमेश कुमार पुत्र सुरेश चंद्र निवासी राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद ने बताया कि ब्रेक फेल होने की वजह से गाड़ी पलटी। सभी मामूली घायल हैं। मृतकों के शवों को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बाल-बाल खाई में गिरने से बची बस

स्थानीय प्रशासन के मुताबिक नैनीताल मार्ग पर रविवार शाम प्रिया बैंड के पास एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया। हादसे में गाड़ी के नीचे दबने से दो महिला कर्मियों की मौत हो गई। पुलिस ने गाड़ी काटकर शवों को बाहर निकाला। गाड़ी में चालक समेत 22 लोग सवार थे। घायलों को आपात सेवा 108 एंबुलेंस से सीएचसी कालाढूंगी भिजवाया गया। डिवाइडर की वजह से वाहन खाई में गिरने से बच गया।

By Super Admin | December 04, 2023 | 0 Comments

कुत्तों की नसबंदी के लिए ग्रेनो अथॉरिटी ने HCL से मिलाया हाथ, होगा अब ये बदलाव

ग्रेटर नोएडा में लावारिस कुत्तों की बढ़ती आबादी को नियंत्रित करने और निवासियों की परेशानी को दूर करने के लिए प्राधिकरण ने एचसीएल फाउंडेशन से हाथ मिलाया। अब एचसीएल फाउंडेशन ही ग्रेटर नोएडा में कुत्तों की नसबंदी करेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार, एसीईओ मेधा रूपम और एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस की मौजूदगी में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडावासियों को लावारिस कुत्तों से होने वाली परेशानी की शिकायत आए दिन प्राधिकरण तक आती रहती हैं। 

पहले चरण में 600 कुत्तों की होगी नसबंदी


इस अभियान के पहले चरण में एचसीएल फाउंडेशन ने सेक्टर स्वर्णनगरी, सेक्टर 36, 37, सिग्मा वन, टू, थ्री, फोर, ओमीक्राॅन वन, सेक्टर म्यू वन, पाई वन व टू में 600 कुत्तों को नसबंदी के लिए चिन्हित किया है। 31 मार्च तक इन सेक्टरों में नसबंदी का लक्ष्य तय किया गया है। इसके बाद अन्य सेक्टरों व सोसाइटियों में भी नसबंदी अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही ग्रेटर नोएडा के स्वर्णनगरी में बने नसबंदी केंद्र को भी और बेहतर बनाया जाएगा। ऑपरेशन थिएटर को बेहतर व सुविधायुक्त बनाया जाएगा। इस सेंटर में बने कैनल्स में नसबंदी के बाद पांच दिन के लिए कुत्तों को रखा जाएगा। उनको एंटी रेबीज इंजेक्शन भी लगाया जाएगा। उसके बाद उन्हें जहां से लाया गया था, वहीं पर वापस छोड़ दिया जाएगा। यह अभियान निशुल्क रहेगा।

CEO ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन


नसबंदी का खर्च एचसीएल फाउंडेशन ही वहन करेगा। साथ ही सीईओ एनजी रवि कुमार ने एचसीएल फाउंडेशन को नसबंदी अभियान को सफल बनाने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में मौजूद रहे अधिकारी


इस दौरान ओएसडी इंदू प्रकाश सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक उत्सव निरंजन और एचसीएल फाउंडेशन के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

By Super Admin | March 07, 2024 | 0 Comments

एचसीएल साईक्लोथॉन 2024: ग्रेटर नोएडा में एक साथ स्वस्थ जीवन के लिए 2500 लोगों ने चलाई साइकिल

Greater Noida: एचसीएल साईक्लोथॉन 2024 में 23 भारतीय राज्यों के 2500 साइकिल चालकों ने हिस्सा लिया। जिसे 750 प्रोफेशनल साईक्लिस्ट, 1325 एमेचर्स, 1000 ग्रीन राईडर्स राइडर्स थे। आस-पास के गांवों से 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों आरडब्लूए सदस्यों एवं कॉलेज की लड़कियों ने भी स्वस्थ जीवनी के रूप में साइकिल चलाने को बढ़ावा देने के लिए हिस्सा लिया।

3.5 किलोमीटर दूरी के लिए हुआ रेस का आयोजन


राईड की शुरुआत गौड़ चौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा लिंक रोड की ओर 3.5 किलोमीटर लंबे मार्ग के लिए हुई। एचसीएल टेक की चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा, एचसीएल कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर और एचसीएल हैल्थकेयर के सीईओ एवं वाईस-चेयरमैन, शिखर मल्होत्रा ने भी क्रमशः 27 किलोमीटर और 55 किल्रोमीटर की एमेचर रेस श्रेणियों में हिस्सा लिया। यह साइकिल रेस का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार के साथ गठबंधन में साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में किया गया था।

विजेता को मिलते हैं 33 लाख रुपये

यह रेस देश में सबसे बड़े साइकिल कार्यक्रमों में से एक थी, जिसमें पुरस्कार की राशि सर्वाधिक 33.6 लाख रुपये की थी। एमेचर श्रेणी के पुरस्कार में भारी वृद्धि के साथ पुरस्कार राशि 10 प्रतिशत बढ़ाई गई थी। एचसीएल साईक्लोथॉन के एक विजेता ने कहा, “"एचसीएल साईक्लोथॉन में फिनिश लाइन को पार करके विजय का अनुभव तो हुआ ही, साथ ही समर्पण की शक्ति का प्रमाण एवं अपनी सीमाओं को बढ़ाने की खुशी भी मिली।”

By Super Admin | March 17, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1