हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सुरेश रैना के खिलाफ FIR, हरभजन ने मांगी माफी, जानिए क्या है पूरा मामला?

'वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स' के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ियों ने जश्न मनाया। इसी दौरान युवराज सिंह, हरभजन सिंह और सुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर एक रील पोस्ट की। जिसमें वो ‘तौबा-तौबा’ गाने पर जीत के बाद रील बना रहे हैं। लेकिन इस रील में जो एक्शन पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने किया है, उसपर विवाद हो गया है, जिसके बाद दिव्यांग लोगों का मजाक उड़ाने को लेकर युवराज सिंह, सुरेश रैना, हरभजन सिंह और गुरकीरत मान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।

‘क्रिकेटर्स ने उडाया दिव्यांगों का मजाक’

नेशनल काउंसिल फॉर प्रमोशन ऑफ एम्प्लॉयमेंट फॉर डिसेबल्ड पीपल (NCPEDP) के कार्यकारी निदेशक अरमान अली ने नई दिल्ली के अमर कॉलोनी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने खिलाड़ियों के खिलाफ भारत के 10 करोड़ से अधिक दिव्यांग लोगों का अपमान करने और उनका मजाक उड़ाने का आरोप लगाते हुए ये शिकायत की है। आपको बता दें, वीडियो के वायरल होने के बाद पैरा शटलर मानसी जोशी ने भी क्रिकेटरों की आलोचना की थी।

अरमान ने कहा है कि हरभजन सिंह एक जिम्मेदार सांसद होने के बावजूद ऐसा काम कर रहे हैं, जिसके चलते मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आगे कहा, "हरभजन सिंह सांसद हैं और उन्हें दिव्यांगों के लिए अपनी आवाज उठानी चाहिए, लेकिन वे किस तरह का वीडियो बना रहे हैं? भारत में दिव्यांगों के बारे में जागरूकता की बहुत कमी है। आप झूठ फैला रहे हैं और उनका मजाक उड़ा रहे हैं। इसीलिए मैंने शिकायत दर्ज कराई है।"

https://twitter.com/armanaly/status/1812844123986051089

अरमान अली ने अपनी शिकायत में कहा, 'ये वीडियो भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 का खुला उल्लंघन है, जो प्रत्येक व्यक्ति को सम्मान के साथ जीने का अधिकार देता है। यह दिव्यांगों के अधिकार अधिनियम, 2016 की धारा 92 का भी उल्लंघन करता है, और निपुण मल्होत्रा बनाम सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (2004 एससीसी ऑनलाइन एससी 1639) के मामले में तय किए गए उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देशों का भी उल्लंघन करता है।'

हरभजन सिंह ने मांगी माफी

https://twitter.com/harbhajan_singh/status/1812835301955432610

इस मामले को तूल पकड़ता देख हरभजन सिंह ने एक्स पर माफी मांगी है। हरभजन सिंह ने X पर स्टेटमेंट देते हुए लिखा, "मैंने इंग्लैंड में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स ट्रॉफी जीतने के बाद एक वीडियो शेयर किया था। जिन भी लोगों को उससे आपत्ति है, मैं उन सबको बता देना चाहता हूं कि हम किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे। हम हर एक व्यक्ति और पूरे समाज का आदर करते हैं। मैंने जो वीडियो शेयर किया था, वह केवल 15 दिन क्रिकेट खेलने के बाद हमारे शरीर की हालत जाहिर करने के लिए था। हमारा शरीर बहुत दर्द कर रहा था, हम किसी का अपमान नहीं करना चाहते थे। फिर भी आप लोग सोचते हैं कि हम गलत हैं तो मैं सबसे माफी मांगता हूं। कृपया इस मामले को यहीं खत्म करें और अपने जीवन में आगे बढ़ें। सभी खुश रहें और स्वस्थ रहे मेरी तरफ से सबको प्यार।"

By Super Admin | July 16, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1