Hapur: पुलिस और वकीलों के बीच विवाद का 'द इंड', मंगलवार से शुरू होगा न्यायिक कामकाज

Hapur News: बीते 29 अगस्त हापुड़ जिले में वकीलों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया था। जिसके बाद से हापुड़ समेत कई जिले के वकील प्रदर्शन कर रहे थे। अब एक महीने बाद पुलिस और वकीलों के बीच चल रहा विवाद खत्म हो गया है। अब मंगलवार से हापुड़ के वकील न्यायिक कार्य करेंगे। ये निर्णय वकीलों ने पुलिस अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद लिया। वकीलों का कहना है कि उनकी मांग को 15 दिन में पूरा किये जाने का आश्वासन दिया गया है।

क्या था पूरा मामला?

बीते 29 अगस्त को तहसील चौराहे पर पुलिस द्वारा वकीलों पर लाठी चार्ज किया गया था। जिसके बाद से हापुड़ बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और वकील आंदोलन कर रहे थे। इसी सिलसिले में शुक्रवार को हापुड़ में महासम्मेलन हुआ था। हापुड़ बार एसोसिएशन के समर्थन में गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, प्रयागराज, मेरठ समेत कई जिले के बार एसोसिएशन ने भी समर्थन किया था।

By Super Admin | September 30, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1