बार एसोसिएशन के समर्थन में हापुड़ पहुंचे गौतमबुद्ध नगर के वकील, जिला न्यायालय में कामकाज ठप

Greater noida: गौतमबुद्ध नगर के वकील आज हापुड़ पहुंचे हैं। हापुड़ में वकीलों पर लाठी चार्ज के विरोध में बार एसोसिएशन का समर्थन करने गौतमबुद्ध नगर के वकील वहां पहुंचे हैं। करीब 200 वकील अपने चेंबर में ताला लगाकर हापुड़ के लिए बस से करीब 11 बजे रवाना हुए। पुलिस की लाठीचार्ज के विरोध में हापुड़ में वकीलों का प्रदर्शन चल रहा है। इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए गौतमबुद्ध नगर आज वहां पहुंचे। जिसके चलते मंगलवार को भी जिला न्यायालय का कामकाज ठप रहेगा।

हापुड़ के अधिवक्ताओं ने मांगी थी मदद

बता दें हापुड़ में वकीलों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया था। जिसे लेकर पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं में रोष है। गौतमबुद्ध नगर के वकील भी लगातार हापुड़ घटना के विरोध में कामकाज को रोक दिया है।

By Super Admin | September 19, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1