Greater Noida: लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को बहुमत मिलने और नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने रबूपुरा में में जश्न मनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सीमा हैदर ने सीएम योगी और पीएम मोदी का फोटो लेकर नृत्य भी किया है।
रसगुल्ले बांटकर किया खुशी का इजहार
सचिन मीणा के साथ रबुपुरा मे रह रहीं पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर खुशी जताते हुए वीडियो अपलोड किए हैं । वीडियो में दिख रहा है कि सीमा हैदर भगवा साड़ी पहने रसगुल्ले का वितरण कर रही हैं और खुशी जाहिर कर रही हैं। इसके साथ ही कह रही हैं कि मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बेहद खुशी हो रही है।
https://www.instagram.com/reel/C70oalyS4ve/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वीडियो में दिख रहा कि वीडियो में अन्य महिलाएं भी दिखाई दे रही हैं । वह भी सीमा की खुशी में शामिल हैं और वह भी बधाई दे रही हैं। बीच-बीच में सीमा हैदर जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे भी लग रही हैं। सीमा हैदर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इससे पहले सचिन मीणा ने अपने अधिवक्ता एपी सिंह के दिल्ली स्थित कार्यालय पर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चित्र भेंट किया था और मिठाई वितरित की थी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024