चौकीदार ही अपने साथियों के साथ मिलकर करता था बंद घरों में चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाज़ियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम ने इलाके मे घरों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों मे से एक इलाके चौकीदार ही है। पकड़े आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण, 5 घड़ी ,एक लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

चौकीदारी करते समय बंद घर की जानकारी साथियों को देता था


बता दें कि 25 अप्रैल को रिषभ गुप्ता ने थाना शालीमार गार्डन पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराईं थी। उन्होंने घर का ताला तोड़कर चोरी करने की तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस केस दर्ज जांच में जुटी थी। इसी कड़ी में गाजियाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अशोक कॉलोनी में चौकीदारी का काम करता था। चौकीदारी के दौरान बंद ताला लगे हुए घरों की जानकारी कर लेते थे। इसके बाद उन्हें टारगेट कर अपने अन्य साथियों को बुलाकर प्लान करके चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे ।

By Super Admin | April 29, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1