नोएडा में 25 हजार का ईनामी गिरफ्तार, 15 हजार करोड़ जीएसटी फ्रॉड मामले में पुलिस की 47वीं गिरफ्तारी

नोएडा थाना सेक्टर 20 की पुलिस ने जीएसटी फर्म्स में फ्रॉड करने वाले 25 हजार के ईनामी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को अभियुक्त के पास से फर्जी फर्म के लेटर पैड, रेंट एग्रीमेंट, आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक मोबाइल फोन भी मिला है।

25 हजार का ईनामी गिरफ्तार

जीएसटी फ्रॉड मामले में 15 हजार करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान पहुंचाने वाले गिरोह के एक और सदस्य को लोनी तिराहे गाजियाबाद से गिरफ्तार किया। इसकी पहचान बाबर खान (31 साल) के तौर पर हुई है।  इस मामले में नोएडा पुलिस अब तक ये 47वीं गिरफ्तारी है। खास बात ये है किसी भी आरोपी को अब तक जमानत नहीं मिली है।

आधार और पैन कार्ड भी बरामद

डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जिस सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसकी पहचान बाबर खान पुत्र सादिक खान निवासी गाजियाबाद हुई है। इसने भी फर्जी तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट लेकर ठगी की थी। लंबे समय से वांछित होने के कारण इस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस के मुताबिक बाबर के पास से फर्जी फर्म के लेटर पैड, रेंट एग्रीमेंट, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि सामान बरामद किया गया है। इनका प्रयोग शैल कंपनी बनाने और इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने के लिए दस्तावेज में किया जाता था।

पैन और आधार कार्ड का डेटा हासिल कर ठगी करते थे। आरोपी देश के विभिन्न जगहों पर रहने वाले लाखों लोगों के पैन कार्ड और आधार कार्ड का डेटा हासिल करके उसके आधार पर फर्जी कंपनी खोलते थे। इन कंपनियों और फ़र्मो का अस्तित्व सिर्फ कागजों पर होता था। इसके बाद जीएसटी नंबर लेकर फर्जी बिल बनाकर जीएसटी रिफंड प्राप्त कर सरकार को करोड़ों का चूना लगाते थे। जांच में यह पता चला है कि जालसाज़ फर्जी कंपनियों को जीएसटी नंबर के साथ ऑन डिमांड बेच देते थे।

By Super Admin | June 27, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1