जब बुलडोजर पर सवार होकर दुल्हन लेने निकला दूल्हा, लोगों ने जमकर बरसाए फूल

Gorakhpur: जिले खजनी तहसील के नगर पंचायत उनवल के वार्ड संख्या-10 के निवासी मेहिन वर्मा के बेटे कृष्णा वर्मा के विवाह के लिए जब बारात बुलडोजर पर निकली तो सड़क के दोनों तरफ तमाशबीनों की भीड़ लग गई।


ससुराल के लोगों को दिया करारा जवाब
बताया जा रहा है कि शादी तय होने के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने दूल्हे को ताना मारा था कि इस बार तो बाबा जी की पार्टी खलीलाबाद संतकबीरनगर में हार गई है। यह बात दूल्हे को इतनी नागवार गुजरी कि उसने कहा कि बाबा जी हमारी आन बान शान हैं। घर पहुंचने पर उसने बारात में दूल्हे को ले जाने के लिए कोई महंगी एयरकंडीशनर कार नहीं बल्कि बुलडोजर को चुना।

बारात पर लोगों ने बरसाए फूल
परिवार के लोगों ने और संबंधियों ने उसे समझाया कि इससे वह हंसी और मजाक का पात्र बन जाएगा। लेकिन कृष्णा वर्मा और जिद पर आ गए। आखिरकार आज जब बुलडोजर पर बारात निकली और परछावन शुरू हुआ तो नगर क्षेत्र के लोगों ने उस पर फूल बरसाए।

चलेला जब चांप के बाबा के बुलडोजर
"घुस जालें बिलिया में सांप बिच्छू गोजर, चलेला जब चांप के बाबा के बुलडोजर" इस गाने पर बाराती झूम कर नाचे। इलाके में बुलडोजर पर निकली बारात चर्चा का विषय बनी हुई है।

By Super Admin | July 10, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1