नोएडा में यातायात पर दिखी सख्ती, 28 वाहन टो हुए तो 24 हुए सीज

बीते दिन नोएडा में यातायात नियमों को लेकर काफी सख्ती विभाग और पुलिस की तरफ से देखने मिली। नोएडा में नो-पार्किंग पर खड़े वाहनों से लेकर बिना हेलमेट वाहन चला रहे मुसाफिरों के चालान कटे।

दिनांक 22.05.2024 को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारू बनाये रखने के लिए सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस ने अभियान चलाया। ये आभियान गोलचक्कर चौक सेक्टर-15, रजनीगन्धा चौक, सेक्टर-18, 125, 62, गौर सिटी/किसान चौक, सूरजपुर, परीचौक व कस्बा कासना के आस-पास अनाधिकृत रूप से चलने वाले/सार्वजनिक मार्गो पर नो-पार्किग में खडे/यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध चलाया गया, जिन पर कार्यवाही भी हुई। इस दौरान कुल 28 वाहन टो किये गये, 24 वाहनों के विरूद्ध सीज तथा 14 वाहनों पर व्हील क्लैम्प लगाकर प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी। 

ई-चालान से लेकर तीन सवारी ढोने तक पर कार्यवाही

1.बिना हेल्मेट - 4710

2.बिना सीट बेल्ट - 223

3.तीन सवारी - 106

4.मोबाइल फोन का प्रयोग - 48

5.नो-पार्किंग - 863

6.विपरीत दिशा - 603

7.ध्वनि प्रदुषण - 36

8.वायु प्रदुषण - 61

9.दोषपूर्ण नम्बर प्लेट - 137

10.रेड लाईट उल्लंघन - 284

11.बिना डीएल - 56

12.अन्य - 403

By Super Admin | May 23, 2024 | 0 Comments

नोएडा में नहीं बंद हो रहा लिफ्ट का अटकना, फ्लाईओवर की लिफ्ट में फंसा रहा युवक, गेट पर लगा था ताला, पुलिस ने मशक्कत कर बाहर निकाला

एक बार फिर से नोएडा में लिफ्ट फंसने का मामला सामने आया है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि ये मामला किसी सोसाएटी का नहीं बल्कि नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही का है। जिसकी वजह से एक युवक एक घंटे तक नोएडा सेक्टर फेस थ्री थाना क्षेत्र के फुटओवर ब्रिज की लिफ्ट में फंसा रहा। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बाहर निकाला गया।

प्राधिकरण की लापरवाही आई सामने

नोएडा सेक्टर फेस थ्री थाना क्षेत्र के फुटओवर ब्रिज की ये घटना नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही को उजागर करती है। यहां एक युवक रोड को पार करते समय फुटओवर ब्रिज की लिफ्ट में सवार हुआ। युवक के सवार होने के बाद जब लिफ्ट का गेट बंद हुआ, तो लिफ्ट बीच में ही अटक गई। जिस वजह से युवक उसमें फंस गया। बताया जा रहा है कि ये लिफ्ट संचालन में नहीं थी। नीचे लिफ्ट के गेट के बाहर लोहे के गेट में ताला लगा हुआ था। लिफ्ट में फंसने के बाद युवक ने मदद के लिए लिफ्ट के अंदर से आवाजें लगाई। करीब एक घंटे तक फंसे रहने के बाद युवक को पुलिस ने बाहर निकाला। उसे सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी। पुलिस ने ब्रिज के नीचे गेट पर लगे लोहे के ताले को तोड़कर युवक को बाहर निकाला।

युवक बोला मुझे नहीं पता था लिफ्ट बंद है

पुलिस ने युवक को बाहर निकाला, तब युवक ने पुलिस को सारी जानकारी दी। उसने पुलिस को बताया कि उसे लिफ्ट के संचालन में न होने का पता नहीं था। गनीमत ये रही कि युवक के पास पीने के लिए पानी था। युवक ने बताया कि वो अपने सर से मिलने के लिए प्रथला से नोएडा की तरफ आ रहे थे। इसलिए रोड पार करके बसाई गांव जाना था। इसलिए लिफ्ट का प्रयोग किया, लेकिन इस दौरान वो लिफ्ट में फंस गए और करीब एक घंटे से ज्यादा तक फंसे रहे। पुलिस को उनके सर ने इस घटना की सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस पहुंची और बहार निकाला गया।

गोविंद नोएडा में इंटर्नशिप कर रहे है

गोविंद मूल रूप से राजस्थान के रहने हैं। आईआईटी मद्रास से उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है अभी वह ग्रेटर नोएडा के एक निजी कंपनी में इंटर्नशिप कर रहे हैं।

By Super Admin | July 20, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1