ग्रेटर नोएडा: सड़क पर स्टंट करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और अलग-अलग माध्यम से ऐसा नहीं करने को लेकर जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके बावजूद आए दिन इस तरह की ख़बर सामने आती रहती है। ताजा मामला इंडिया एक्सपो मार्ट के बाहर स्टंट करने का है। जहां कार से खतरनाक स्टंट किया गया, जिसका अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।। इस मामले में ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान लिया है।
कट गया चालान
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने 34 हजार 500 का चालान किया है। नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट के बाहर स्टंट कर रहे वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चालान किया गया। जो कि जोरावर सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है।
GREATER NOIDA: शहर में अतिक्रमण से हाल-बेहाल है, अतिक्रमण से आए दिन सड़कों पर लंबा जाम देखने को मिलता है। सेक्टर ओमेगा वन स्थित मार्केट के सामने पार्किंग की जगह पर रेहड़ी-पटरी का जमावड़ा लगा हुआ था। वाहनों के लिए पार्किंग में दुकान चल रही थी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अर्बन सर्विसेज विभाग की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए एक दर्जन अवैध रेडी पटरी जब्त कर ली।
अतिक्रमण से सड़कों पर जाम
प्राधिकरण के अर्बन सर्विसेज विभाग के प्रभारी और ओएसडी संतोष कुमार ने बताया कि ओमेगा वन की मार्केट के पास वाहनों की पार्किंग के लिए खाली जगह छोड़ी गई है, लेकिन रेहड़ी-पटरी वालों ने अपना डेरा जमा लिया था। वाहन लगाने के लिए लोगों को पार्किंग नहीं मिल पाती थी। गाड़ियां रोड पर खड़ी होती हैं, ट्रैफिक जाम जैसे हालात बने रहते थे। आए दिन शिकायत प्राप्त हो रही थी। प्राधिकरण की टीम शुक्रवार को मौके पर पहुंची और पार्किंग की जगह पर लगी एक दर्जन रेहड़ी जब्त कर ली गई। ओएसडी ने यातायात को बाधित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने की चेतावनी दी है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024