मामूली बात के बाद पहले घर तक पीछा किया, फिर पूरे परिवार पर धारदार हथियार से हमला

GREATER NOIDA: दो गाड़ियों में मामूली टक्कर के बाद रोडरेज की बड़ी वारदात सामने आई है। जहां दबंगों ने पहले एक युवक का उसके घर तक पीछा किया, फिर धारदार हथियार से पूरे घर पर हमला बोल दिया। मारपीट की इस वारदात में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि बीच बचाव कर रही महिला भी घायल हो गई।

कैसे हुई पूरी घटना?

ग्रेटर नोएडा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सतवीर की कार की दबंगों की कार से मामूली टक्कर हो गई थी। जिसके बाद दबंगों ने सतवीर पर हमला बोल दिया। किसी तरह से सतवीर वहां से भागकर अपने घर पहुंचे लेकिन दबंगों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। करीब दो किलोमीटर तक पीछा कर दबंग सतवीर के घर पहुंचे और उनके घर पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। जिसमें सतवीर और जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं बीच बचाव कर रही महिला भी इस हमले में घायल हो गई।

एक आरोपी गिरफ्तार

वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर कासना थाना पुलिस ने जांच शुरू की। शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों पक्ष एक दूसरे के पहले से परिचित हैं। फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि बाकी आरोपियों की धरपकड़ के लिए एक टीम का गठन कर दिया गया है। वहीं वारदात में इस्तेमाल वाहन को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है।

By Super Admin | July 30, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1