कर्मचारियों से भरी यामहा कंपनी की बस पलटी, कई घायल

ग्रेटर नोएडा: बाइक बनाने वाली कंपनी यामहा की बस पलटने से कई कर्मचारी घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब शिफ्ट ख़त्म होने के बाद कर्मचारियों से भरी बस उन्हें छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ़्तार बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 30 यात्री घायल हो गए।

तेज रफ्तार के चलते हादसा

बताया जा रहा है जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त बस की रफ्तार तेज थी। अनियंत्रित होने के चलते बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के वक्त बस में 38 कर्मचारी सवार थे। ये हादसा ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के सुरजपुर पनवेल रोड पर हुआ।

स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू

हादसा इतना भयंकर था कि तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल कर्मचारियों को बस से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

By Super Admin | June 21, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1