ग्रेटर नोएडा वेस्ट: बिल्डर्स के मनमाने रवैये से परेशान सोसायटी के निवासियों को राहत मिलती दिख रही है। मनमानी करने वाले बिल्डर्स पर प्राधिकरण ने कार्रवाई करने का मन बना लिया है। इसे लेकर चेतावनी भी बिल्डर्स को दी जा रही है। प्राधिकरण दफ़्तर में बिल्डर्स और बायर्स की बैठक हुई।
'तत्काल समस्याओं का हल करें बिल्डर'
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौड़ सिटी-2 स्थित व्हाइट ऑर्किड सोसायटी के निवासियों और बिल्डर प्रतिनिधि की बैठक प्राधिकरण के कार्यालय में हुई। इस दौरान प्राधिकरण के ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव ने बिल्डर प्रतिनिधि को निर्देश दिया कि निवासियों की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए, नहीं तो बिल्डर पर कार्रवाई की जाएगी।
CEO के निर्देश पर बैठक
दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर फ्लैट खरीदारों की समस्याओं को हल करने के लिए प्राधिकरण नियमित रूप से बिल्डर-बायर्स बैठक करवा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को व्हाइट ऑर्किड सोसायटी के निवासियों की भी बैठक हुई। ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सोसायटी के निवासियों और बिल्डर के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। निवासियों ने बताया कि सोसाइटी में बनी मार्केट में अवैध रूप से क्योस्क चल रहे हैं।
'मेंटिनेंस के नाम पर उगाही'
इस दौरान सोसायटी निवासियों ने बिल्डर पर गंभीर आरोप भी लगाए। लोगों का आरोप है कि बिल्डर निवासियों से जितना मेंटिनेंस के नाम पर चार्ज कर रहा है, उस हिसाब से सोसायटी को मेंनटेन नहीं किया जा रहा है। सोसाइटी के बेसमेंट में लीकेज की समस्या है। बिल्डर ऑडिट रिपोर्ट भी निवासियों से साझा नहीं कर रहा। बैठक में ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव ने बिल्डर प्रतिनिधियों को इन समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक टावर से दो निवासी और बिल्डर के दो प्रतिनिधि की संयुक्त कमेटी बनाकर समस्याओं का निदान कराने के भी निर्देश दिये।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट: वेस्ट को अब जल्द थीम पार्क मिलने जा रहा है। यहां पर ग्रेटर नोएडा के सम्राट मिहिरभोज पार्क की तरह नया पार्क डेवलेप किया जाएगा। सीईओ रितु माहेश्वरी ने इसके निर्देश दे दिए हैं। सीईओ रितु महेश्वरी ने उद्यान विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आबादी तेजी से बढ़ रही है। इसे देखते हुए ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर वेस्ट में भी पार्क विकसित किया जाएगा। जहां पर लाइट एंड साउंड शो भी तैयार किया जाएगा।
G-20 सम्मेलन से पहले शहर को हरा-भरा करने की तैयारी
ग्रेटर नोएडा को और हरा-भरा बनाने के लिए सीईओ ने मानसून के दौरान बृहद पैमाने पर पौधरोपड़ करने के निर्देश दिए। सीईओ ने जी-20 सम्मेलन की तैयारियों को जुलाई तक हर हाल में पूरा करने को कहा हैै। सीईओ ने कहा कि इस बड़े आयोजन से पहले सभी ग्रीन बेल्ट और पार्क को दुरुस्त कर लिया जाए। रोड साइड ग्रीनरी को मेंनटेन करने के लिए भी निर्देश दिए गये। जुलाई महीने के अंत तक ग्रेटर नोएडा की सभी रोटरी को सौंदर्यीकृत करने का लक्ष्य दिया गया है।
पेड़ों की छटाई के लिए खरीदी गई आधुनिक मशीनें
ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों में अब पेड़ों की छंटाई की शिकायतें जल्द दूर हो सकेंगी। प्राधिकरण ने छंटाई के लिए तीन मशीनें खरीद ली हैं। सीईओ रितु माहेश्वरी ने इन वाहनों को हरी झंडी दिखाई। इस बेड़े में बहुत जल्द दो और मशीनें शामिल हो जाएंगी। दरअसल, ग्रेटर नोएडा में पेड़ों की छंटाई समय से न हो पाने की शिकायतें लगातार मिल रहीं थीं। सीईओ की समीक्षा बैठक में यह बात सामने आई कि ट्रिमिंग मशीनें नहीं हैं। विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की मशीनों से काम चलाया जा रहा है। सीईओ ने उद्यान विभाग को 10 ट्रिमिंग मशीनें खरीदने पर अपनी सहमति दे दी। उद्यान विभाग ने तीन ट्रिमिंग मशीनें मंगा ली हैं। प्रत्येक मशीन की कीमत करीब 22.50 लाख रुपये है।
ग्रेटर नोएडा: चाय की चुसकी का आनंद हर कोई लेना चाहता है, तभी तो चाय का धंधा कभी मंदा नहीं पड़ता। लेकिन आखिर कितना, चलो आपसे सवाल करते हैं कि आप दिन भर में कितनी चाय पी सकते हैं। दो, चार, दस बस... लेकिन इस हिसाब से इतनी चाय की कीमत साल भर में भी कुछ हजार रुपए ही होगी। शायद आपके पूरे परिवार या फिर कहें की पूरे मोहल्ले की चाय की ख़र्च भी साल में कुछ हजार रुपये की ही होगी। लेकिन कोई आप से कहे कि सरकारी दफ्तर में ऐसा नहीं है। यहां के बाबू और अफ़सर कुछ हजार या फिर लाख की नहीं, बल्कि लाखों की चाय साल भर में पी जाते हैं। तो शायद आप पूछेंगे कैसे? क्या कोई चाय, दूध की तरह थोड़ी ना पीता है। जिसका बिल लाखों में हो जाए। ऐसा ही कुछ मज़ेदार और चौंकाने वाला मामला ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से सामने आया है। जहां सरकारी बाबुओं और अधिकारियों ने बैठकों का हवाला देकर दो साल में पूरे 71 लाख रुपये की चाय पी गये।
एक महीने में पौने चार लाख की चाय
एक-एक महीने में पौने चार लाख रुपये का बिल बनाया गया है। ये बिल क्षेत्रीय किसानों और अन्य लोगों के साथ बैठकों में पी गई है। ऐसा जवाब आरटीआई में दिया गया। दरअसल प्राधिकरण कार्यालय में समय-समय पर बैठक का आयोजन किया जाता है। बिल का ठीकरा किसानों के साथ होने वाली बैठक पर भी फोड़ा गया है।
ग्रेटर नोएडा: जिन आवंटियों ने समय पूरा होने के बाद भी अभी तक उद्योग नहीं लगाया प्राधिकरण उनके खिलाफ जल्द कार्रवाई करने जा रही है। ऐसे आवंटियों के आवंटन को रद्द करने के निर्देश दिए गये हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने निर्देश देते हुए कहा कि जिन आवंटियों को अंतिम नोटिस भेजी जा चुकी है, उसके बावजूद उन्होंने उद्योग नहीं लगाया, ऐसे आवंटियों के आवंटन को तत्काल रद्द कर दिया जाए।
दूसरे निवेशकों को उद्योग लगाने का मिलेगा मौका
सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि आवंटन रद्द होने के बाद उन भूखंडों को दूसरे निवेशकों को आवंटित किया जाए, ताकि उद्योग लग सके और रोजगार का अवसर बढ़े।
धनराशि नहीं जमा तो भी रद्द होगा आवंटन
सीईओ रितु माहेश्वरी ने स्कीमों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन आवंटियों ने धनराशि जमा करा दी है, उनकी लीज डीड की प्रक्रिया तत्काल संपन्न कराएं। जबकि जिनका धनराशि नहीं जमा और अंतिम तारीख़ निकल चुकी है, ऐसे आवंटियों का भी आवंटन तत्काल रद्द करने के निर्देश दिया गया है।
वेयर हाउस स्कीम लाने की तैयारी
उधर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जल्द ही वेयर हाउस स्कीम लाने की तैयारी कर रहा है। वेयर हाउस स्कीम ईकोटेक-16 में लाया जाएगा। जिसके लिए भूखंडों को चिन्हित किया जा रहा है।
ग्रेटर नोएडा: इंडिया एक्सपो मार्ट में तीन दिन तक चलने वाले 69वें इंडियन फैशन ज्वैलरी और इंडियन इंटरनेशनल गारमेंट का उद्घाटन हो गया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने IIFG और IFJAS फेयर का उद्घाटन किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
दुनिया भर के एक्जीबिटर लेंगे हिस्सा
ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में फैशन ट्रेड फेयर का आगाज pic.twitter.com/lCKMSJ01eG
— Now Noida (@NowNoida) June 26, 2023
तीन दिन तक चलने वाले एक्जिबिशन में दुनिया भर के फैशन और ज्वैलरी फैशन से जुड़े व्यापारी अपना स्टॉल इंडिया एक्सपो मार्ट में लगाएंगे। इस दौरान लगभग 150 एक्जीबिटर के पहुंचने के उम्मीद है। जो एक्जीबिशन के माध्यम से दुनिया भर में अपने उत्पाद को पहुंचाएंगे।
ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में लग गये फैशन के स्टॉल pic.twitter.com/ZyaxAfp4yv
— Now Noida (@NowNoida) June 26, 2023
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024