Greater Noida: ख़बर मानवता को शर्मशार कर देने वाली है, सुनेंगे तो आप भी सोचकर हैरान हो जाएंगे कि क्या कोई महज इतनी सी बात पर किसी की जान ले सकता है क्या। वारदात कासना थाना क्षेत्र की है। जहां रास्ते में खड़े वाहन को हटाने को लेकर विवाद शुरू हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दो दबंगों ने मिलकर युवक की रॉड और डंडे से उसकी पिटाई शुरू कर दी। युवक को तब तक पीटा गया, जबतक वो अधमरा नहीं हो गया। जब युवक जमीन पर गिर गया, तो दोनों दबंग उसे मरा समझ जमीन पर छोड़कर चले गये।
क्या है पूरा मामला
वारदात 8 अक्टूबर की बताई जा रही है। कासना थाना क्षेत्र एक साइट 5 में ट्रांसपोर्ट की गाड़ी चालक राजेश ने सोमवार की रात्रि में अपनी गाड़ी को रास्ते मे खड़ा कर दिया । इसी दौरान दो युवक वहां आ गए । इन लोगों के बीच विवाद बढ़ता चला गया और मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान इन तीनों लोगों में जमकर लात और घुसे चले और फिर रॉड से एक दूसरे पर हमला कर दिया। दोनों के द्वारा की गई मारपीट और हमले में राजेश गम्भीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसको नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया लेकिन उसके ज्यादा चोट आई थी। इस वजह से उसको दिल्ली रेफर कर दिया गया, जहां से उसे दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान राजेश की मौत हो गई। फिलहाल मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया गया है। वहीं एक नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है और इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024