अव्यवस्थाओं का भेंट चढ़ा ग्रेटर नोएडा में खेले जाने वाला पहला टेस्ट मैच, प्राधिकरण की खुली पोल, अफगानिस्तान ने कर दिया बड़ा ऐलान

ग्रेटर नोएडा स्थित स्टेडियम में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाला टेस्ट अवस्थाओं की भेंट चढ़ गया। आलम यह है कि दूसरे दिन भी मैच नहीं शुरू हो सका। जिसकी वजह से क्रिकेट प्रेमियों के साथ खिलाड़ियों में भी भारी नाराजगी है। अफगानिस्तान की टीम में तो यहां तक कह दिया कि अब दोबारा इस स्टेडियम में मैच खेलने नहीं आएंगे।

बता दे कि अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इकलौता टेस्ट ग्रेटर नोएडा में सोमवार से खेला जाना था। लेकिन पहले दिन पिच गीली होने के कारण मैच शुरू नहीं हो सका। हालांकि सोमवार को बारिश नहीं हुई थी। रविवार को हुई बारिश से पिच गीली हुई थी लेकिन स्टेडियम में पिच को सुखाने की कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है, जिसके कारण मैच में बाधा बना। यही नहीं दूसरे दिन मंगलवार को भी पिच को सुखाया नहीं गया। जिसकी वजह से मैच नहीं शुरू हो चुका है।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि मेन्यु में पूरी तरह से खराब मैनेजमेंट और खराब ट्रेनिंग सुविधाओं की कमी ने हमारी टीम को परेशान कर दिया है। यह बहुत बड़ी गड़बड़ी है।हम वापस यहां नहीं आएंगे।

आपको बताते चले कि ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कंपलेक्स ग्राउंड पर अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला पहला टेस्ट मैच है। जो कि पहली बार में फ्लॉप साबित हो रहा है। हालांकि इस स्टेडियम में T20 और वनडे मैच खेले जा चुके हैं।

By Super Admin | September 10, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1