ग्रेटर नोएडा में युवक ने की आत्महत्या, पेड़ से लटका मिला शव

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना अंतर्गत गांधी इंटर कॉलेज के पास उस वक्त हड़कंप मच गया. जब पेड़ पर एक व्यक्ति का शव लटका मिला. घटना की जानकारी लगते ही आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद मामले की सूचना बादलपुर थाना पुलिस को दी गई. पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना अंतर्गत गांधी इंटर कॉलेज के पास बुधवार 20 मार्च को पेड़ पर एक व्यक्ति का शव मिला है. जैसे ही घटना की जानकारी लोगों को लगी तो मौके पर हड़कंप मच गया, जिसके बाद आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों के मुताबिक, युवक का नाम विकास है, जो कि कानपुर देहात का रहने वाला है. युवक नशे का आदी था.

मामले की जांच जारी

वहीं, घटना की जानकारी लगते ही बादलपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. अब की जांच में पता चला है कि युवक नशे का आदी था.

By Super Admin | March 20, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1