सोसायटी में सुरक्षाकर्मियों की गुंडागर्दी: बीच-बचाव करने गए रेजिडेंट को पीटा, AOA पर पीड़ित ने लगाए आरोप

Greater Noida: आम्रपाली लेजर पार्क सोसायटी में सुरक्षाकर्मियों की गुंडागर्दी देखने को मिली। यहां एक रेजिडेंट के साथ सुरक्षाकर्मियों ने मारपीट की है। सोसायटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उस वक्त हमला बोल दिया। जब वो डिलिवरी ब्वॉय से हो रहे विवाद में बीच-बचाव करने गया था। सुरक्षाकर्मियों की पिटाई से युवक घायल हो गया। इस घटना के बाद पीड़ित युवक सदमें है।

क्या है पूरा मामला

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के आम्रपाली लेजर पार्क सोसायटी में अवनीश रहते हैं। अवनीश ने बताया कि आम्रपाली लेजर पार्क में रविवार देर रात डिलिवरी ब्वॉय कुछ सामान डिलीवर करने आया था। उसी दौरान वहां मौजूद गार्ड्स और बाउंसर ने उसे रोक लिया। पीड़ित अवनीश कुमार ने बताया कि गार्ड्स की डिलीवरी ब्वॉय के साथ बहस हो रही थी उसी को बचाने के लिए वह वहां गए थे। लेकिन गार्ड ने उन पर ही उल्टा हाथ उठा दिया। जानकरी मिलने पर सोसायटी में रहने वाले लोगों ने जब मौके पर पहुंचे तब किसी तरह अवनीश को बाउंसरों के चंगुल से बाहर निकाला गया।

एओए के इशारे पर मारपीट

अब ये बात किसी को हजम नहीं हो रही है कि मात्र बीच-बचाव करने पर अवनीश पर हमला किया गया। इस मामले में एक और बात सामने आ रही है कि किसी बात पर एओए अध्यक्ष अवनीश से चिढ़ा था और उसी के इशारे पर अवनीश के साथ सुरक्षाकर्मियों ने मारपीट की। वहीं पुलिस का कहना है कि इस डिलिवरी ब्वॉय की एंट्री को लेकर बहस हुई है। जिसके बाद अवनीश के साथ मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर बिसरख थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है।

By Super Admin | January 29, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1