ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर बढ़ते गौवंश से निवासी बेहद परेशान है, लेकिन प्रशासन को इस बात की सुध ही नहीं है। सड़कों पर बड़ी संख्या में सांड़ और गाय घूमते नजर आते रहते हैं। प्रशासन की गौवंश को लेकर इस लापरवारी के चलते करीब एक सप्ताह पहले आवारा सांड़ ने एक 22 साल के लड़के की जान ले ली थी। लेकिन प्रशासन इसके बाद भी नींद से बाहर नहीं आ पाया है।
आवारा सांड़ ने युवक को मारी थी जोरदार टक्कर
ग्रेटर नोएडा के सिग्मा सेक्टर-1 में एक सप्ताह पहले एक 22 साल के लड़के को राह चलते आवारा सांड ने जोरदार टक्कर मारी। आवारा सांड़ की टक्कर से युवक से मौत हो गई। जिसके बाद घटनास्थल से लेकर मृतक के घर तक, सभी में नाराजगी थी। लेकिन प्रशासन है कि उसे अब भी इस बात की कोई फिक्र नहीं है।
यहां दिख रहा वीडियो रविवार का हैं। जोकि इस बात का सुबूत दे रहा हैं कि नोएडा में सड़कों पर बढ़ते गौवंश को लेकर प्रसाशन सतर्क नहीं है। वीडियों में हम देख सकते हैं कि एक बड़ी संख्या में आवारा पशु भीड़-भाड़ वाले इलाके में आसानी से टहल रहे हैं। आस-पास न सिर्फ कारें, मोटरसाइकिलों पर लोग हैं, बल्कि पैदल चलने वालों की भी एक अच्छी तादाद है। जिनपर ये आवारा पशु कभी भी हमला कर सकते हैं।
आवारा पुशओं के मामले आते हैं लगातार
नोएडा के अलग-अलग इलाकों से समय-समय पर आवारा पशुओं द्वारा लोगों पर हमले के मामले संज्ञान में आते रहते हैं। बच्चे, बूढ़े-बुजुर्ग व्यक्ति और महिलाओं समेत हर वर्ग के लोग इस समस्या का शिकार होते हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024