Noida: सोमवार देर रात से मंगलवार सुबह तक हुई बारिश ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित पूरे दिल्ली NCR में अचानक मौसम बदल दिया है। सोमवार देर शाम तक गर्मी के बाद मंगलवार की सुबह अचानक ठंड ने दस्तक दे दी। मंगलवार सुबह लोग स्वेट शर्ट में नजर आए। इसके साथ ही अक्टूबर के महीने में (17 अक्टूबर) मंगलवार सबसे ठंडा दिन भी दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों का भी दावा है कि इस महीने अभी बारिश के आसार हैं। साथ ही सुबह और शाम ठंड भी पड़ने वाली है।
पहाड़ों में लगातार बारिश से बढ़ेगी ठंड
अगले 24 घंटे देश के कई हिस्से में बारिश के आसार हैं। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान के काफी इलाकों में बारिश हो सकती है। पहाड़ों में न्यूनतम तापमान इस सीजन का सबसे निचले स्तर पर पहुंचने वाला है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024