ग्रेटर नोएडा: बीटा-2 थाना क्षेत्र के अल्फा-2 कमर्शियल बेल्ट में स्थित पिज्जा-बर्गर हट में बुधवार को आग लग गई। जिससे पिज्जा हट में मौजूद सभी लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचीं।
पिज्जा हट में फटा ओवन!
ग्रेटर नोएडा के अल्फा 2 कमर्शियल बेल्ट में स्थित पिज्जा-बर्गर हट में सामान्य दिन की तरह ही काम हो रहा था। लेकिन जानकारी के मुताबिक, अचानक पिज्जा हट के अंदर रखे ओवन में विस्फोट हुआ और भंयकर आग लग गई। जिससे पिज्जा हट के अंदर हड़बड़ी की स्थिती बन गई।
पुलिस और दमकल विभाग ने स्थिती को संभाला
ओवन में आग लगने से पिज्जा हट के अंदर मौजूद सभी लोग तुरंत ही तेजी से बाहर की तरफ भागे। इस आगजनी की खबर मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन पिज्जा हट के बाहर धुएं का गुब्बार देखा जा सकता था। जिससे आस-पास भारी मात्रा में भीड़ इकट्ठा हो गई है। हालांकि, गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को पिज्जा हट से दूर किया और स्थिती को संभाला।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024