motoGP बाइक रेस में CM योगी: बोले-निवेशकों के लिए UP सबसे बड़ा बाजार

Greater noida: मोटो जीपी रेस देखने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी संभावनाओं वाला प्रदेश है। आज प्रदेश में अलग-अलग क्षेत्र में संभावनाएं हैं। सीएम ने कहा कि निवेश के लिए ना सिर्फ बुनियादी संरचनाओं को मजबूत किया गया, बल्कि प्रदेश में सुरक्षा के बेहतर वातावरण तैयार किया गया है।

'निवेश सारथी' के माध्यम से मॉनिटरिंग

सीएम ने कहा कि प्रदेश में निवेशकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके अलावा जो भी निवेशक यूपी में कहीं भी निवेश कर रहे हैं, 'निवेश सारथी' के माध्यम से उद्मियों के एमओयू को प्रदेश सरकार मॉनिटरिंग करती है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में आज उद्मियों को उद्योग लगाने के लिए दर-दर नहीं भटकना पड़ता। बल्कि प्रदेश सरकार की तरफ से उनकी फाइलिंग के काम को तेजी से किया जाता है।

सिंगल विंडो की सुविधा उपलब्ध: CM

CM ने कहा कि प्रदेश सरकार सिंगल विंडो की सुविधा निवेशकों को उपलब्ध करवा रही है। सीएम योगी ने कहा ये सबसे बड़ा निवेश मित्र पोर्टल है। यहां पर 400 से अधिक सुविधाओं को एक प्लेटफॉर्म के माध्यम से तेजी के साथ क्रियान्यवन करवाया जाता है।

ऑनलाइन इंसेन्टिव पोर्टल का विकास

साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज इंसेन्टिव के लिए किसी भी उद्यमी को ईधर उधर चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। उद्यमियों का इंसेन्टिव एक पोर्टल के जरिए प्रोसेस की जाती है और वहीं से उसका लाभ भी उठाया जाता है।

By Super Admin | September 24, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1