ग्रेटर नोएडा में बारिश के चलते बगल की झुग्गी पर गिरी दीवार, पति-पत्नी की हुई मौत

दिल्ली और नोएडा में झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से छुटकारा मिला। लेकिन ग्रेटर नोएडा के दादरी से बारिश की वजह से झुग्गी में रहने वाले पति-पत्नी की मौत की खबर सामने आई है। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दंपत्ति के शरीर को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

झुग्गी में रहने वाले पति-पत्नी की हुई मौत

ग्रेटर नोएडा में बीती बुधवार की रात काफी बारिश हुई। जिससे दादरी कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड पर एक प्लॉट की चारदीवारी गिर गई। प्लॉट के बगल में झुग्गी स्थित थी। इसलिए चारदीवारी गिरने की वजह से प्लॉट के बगल में स्थित झुग्गी में सो रहे पति पत्नी की मृत्यु हो गई।

कबाड़ बीनने का काम करते थे पति-पत्नी

बताया जा रहा है कि 72 साल के अब्दुस सबूर अपनी पत्नी अमिना खातून ( 50) के साथ कटहैरा रोड पर झुग्गी में रहते थे। दोनों पति-पत्नी कबाड़ बीनते थे। बीती बुधवार की रात को मूसलाधार बारिश की वजह से झुग्गी के बगल के एक प्लॉट की चारदीवारी रात करीब 12 बजे झुग्गी पर गिर गई। जिसमें पति पत्नी दब गए। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित बताया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के मुताबिक, मौजूदा समय तक इस मामले में पुलिस को कोई लिखित एफआईआर नहीं दी गई है।

By Super Admin | August 01, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1