Greater Noida: दिल्ली एनसीआर समेत नोएडा औऱ ग्रेटर नोएडा में दो पहिया चोरी करने वाले गैंग का सूरजपुर थाना पुलिस पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इसके साथ ही अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी की गई 20 मोटरसाइकिल और 4 फर्जी नम्बर प्लेट भी पुलिस ने बरामद किया है। सूरजपुर थाना पुलिस ने तीन शातिर चोरों को जेल भेज दिया है।
तीन शातिर चोरों को पुलिस ने भेजा जेल
जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी रजनीकांत गैंग के साथ मिलकर बाइक चोरी करते थे। राजमिस्त्री का काम करने वाला रजनीकांत इस गैंग का मास्टरमाइंड और सरगना है। पुलिस ने रजनीकात समेत 2 अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 7 बुलेट और 13 अन्य कंपनियों की बाइक की बरामद की है। आरोपी बाइक को चोरी करके सस्ते दामों में बेच देते थे। पकड़े गए शातिर चोरों पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024