ग्रेटर नोएडा में दादरी थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों और उनके दो नाबालिग साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों आरोपियों के कब्जे से चोरी की 10 बाइकें भी बरामद की गई है।
दादरी पुलिस ने पकड़े 4 बाइक चोर, 10 बाइक भी बरामद
ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी पुलिस ने 4 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को दादरी पुलिस टीम कठहैरा मोड़ पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस ने दो बाइक पर सवार चार युवकों को चेकिंग के लिए रोका। छानबीन करने पर बाइक चोरी की निकली। पकड़े गए आरोपियों में दो नाबालिग हैं। अन्य आरोपियों की पहचान लक्की और निखिल चौहान के रूप में हुई है।
दिल्ली एनसीआर, गाजियाबाद में कर चुके दर्जनों चोरियां
पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों से चोरी के बारे में पूछताछ की। शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चारों आरोपी गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से बाइक चोरी करते हैं। वो बाइक की चोरी करके उन्हें छिपा दिया करते थे। फिर बाइक और गाड़ी के पार्ट्स बेच देते थे। पुलिस ने पूछताछ के बाद चोरी की 10 बाइकें बरामद की हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024