अगरबत्ती की चिंगारी से दुकान में आग, लाखों का सामान जलकर राख

Greater Noida: बादलपुर थाना क्षेत्र के एनटीपीसी मोड पर एक मिस्त्री की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखे हजारों का सामान जलकर राख हो गया। जैसे की दुकान में आग लगी, स्थानीय लोग तत्काल मौके पर पहुंच गये और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

अगरबत्ती से दुकान में लगी आग

दुकान में आग उस वक्त लगी, जब सुबह-सुबह दुकान खोली गई। बताया जा रहा है दुकान में अगरबत्ती जलाई गई थी। आगरबत्ती की चिंगारी से दुकान में रखे गत्ते में आग लग गई। जिसके बाद आग की चपेट में आने से दुकान में रखे कई मंहगे सामान जल गये। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और इसमें किसी के हताहत होने की भी खबर नहीं है।

By Super Admin | October 21, 2023 | 0 Comments

अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी निजी स्कूल की बस, बाल-बाल बचे बच्चे

Greater Noida: एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसा सूरजपुर थाना क्षेत्र के तिलपता गांव के पास की है। जहां स्कूल से बच्चों के घर छोड़ने जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। गनीमत रही कि बस पलटी नहीं, जिससे बड़ा हादसा बाल-बाल टल गया।

पुलिस ने बच्चों के बस निकाला बाहर

सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहंची पुलिस ने सभी बच्चों के सुरक्षित बस से बाहर निकाला। इस दौरान स्कूल के बच्चे डरे सहमे दिखे। पुलिस ने सभी बच्चों को अपनी गाड़ी से बच्चों को घर पहुंचाया।

By Super Admin | October 26, 2023 | 0 Comments

गैस सिलेंडर से भरे पिकअप की ट्रक से टक्कर, बड़ा हादसा टला

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में गैस सिलेंडर से भरी गाड़ी में बड़ा हादसा होने से बच गया। शनिवार को गैस सिलेंडर से भरी पिकअप गाड़ी की राख के टैंकर से टक्कर हो गई। जिससे सिलेंडर से भरा पिकअप गहरे नाले में जाते-जाते बच गया। जिससे बड़ा हादसा बाल-बाल टल गया। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।

बता दें ये हादसा थाना जारचा के रसूलपुर मोड़ के पास हुआ है। जहां सिलेंडर से भरे पिकअप की राख के टेंकर से टक्कर हो गई और नियंत्रित होकर गाड़ी पुलिया से जा टकराई, जिससे पिकअप गहरे नाले में जाने से बच गया। हादसे में पिकअप गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। इस हादसे में चालक को भी चोटें आईं हैं। सूचना मिलने के बाद जारचा थाना पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर रही है।

By Super Admin | January 06, 2024 | 0 Comments

ग्रेनो वेस्ट में निर्माणाधीन बिल्डिंग में हादसा, कंक्रीट ऊपर ले जा रही लिफ्ट मजदूर पर गिरी, कुछ मिनट बाद हुई मौत

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर निर्माणाधीन बिल्डिंग में लिफ्ट हादसा हो गया। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में मजदूर के ऊपर लिफ्ट गिरने से मौत हो गई। हालांकि अभी तक परिजनों की ओर से पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है।

जैतपुर गांव के पास रात को हुआ हादसा


जानकारी के अनुसार, सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के जैतपुर गांव के पास मिगसन सोसाइटी में निर्माण कार्य कार्य चल रहा है। शुक्रवार रात को निर्माण कार्य के दौरान कंक्रीट ऊपर ले रही लिफ्ट मजदूर के ऊपर गिर गई। जिससे मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में श्रमिक को अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि परिजन और निर्माण एजेंसी के बीच समझौता हो गया है।


कंपनी औऱ परिजनों में मुआवजे पर हुआ समझौता


सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि जुनपत चौकी से कुछ दूरी पर मिगसन सोसाइटी की साइट पर शुक्रवार रात को निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान सामान ले जाने वाली लिफ्ट अचानक टूटकर नीचे खड़े संभल निवासी सुगनी (40) के ऊपर गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में सुगनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के संबंध में पीड़ित परिवार की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है। मृतक के परिजन को निर्माणकर्ता कंपनी की ओर से मुआवजे पर समझौता हो गया है।

परिजनों ने कार्रवाई से किया इंकार


डीसीपी सेंट्रल जोन सुनीति ने बताया कि सोसाइटी में लिफ्ट गिरने से श्रमिक की मौत हो गई है। पुलिस ने परिजन से तहरीर मांगी, लेकिन उन्होंने कार्रवाई से इन्कार कर दिया। वह निर्माण एजेंसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं। वहीं, पहले हुई घटना का आरोपपत्र अदालत में दाखिल किया जा चुका है और ट्रायल शुरू हो गया है।

नौ श्रमिकों की मौत के बाद भी नहीं जागे अधिकारी


बता दें कि पिछले साल 15 सितंबर को ग्रेनो वेस्ट स्थित आम्रपाली की ड्रीमवैली फेज-2 निर्माणाधीन साइट पर लिफ्ट गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई थी। इतनी बड़ी घटना के बाद ऑडिट से लेकर कानूनी कार्रवाई करने के दावे किए गए। लेकिन संबंधित फर्म के कुछ लोगों को गिरफ्तार करने के बाद मामला शांत हो गया। लोगों का आरोप है कि प्राधिकरण अधिकारियों की लापरवाही के कारण इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं।

By Super Admin | February 25, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1