ग्रेटर नोएडा: साधुओं से मारपीट के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर ग्रेटर नोएडा के शीतला देवी शनि मंदिर का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें दबंग लोहे के मोटे-मोटे एंगल से मार-पीट कर रहे हैं।
ग्रेटर नोएडा में मंदिर में हुई भयंकर मारपीट
ग्रेटर नोएडा के डेल्टा गोलचक्कर नवादा गांव के पास थाना सूरजपुर के अंतर्गत शीतला देवी शनि मंदिर में दबंग पहलवानों ने मंगलवार सुबह करीब 10 बजे हमला बोल दिया। बड़ी संख्या में पहुंचे दबंगों ने मंदिर के महंत, अन्य पुजारियों और सेवादारों को लोहे के एंगलों से पीटा और वहां से फ़रार हो गए। जिसका सीसीटीवी वीडियो वायरल है।
जमीन को लेकर विवाद के चलते हुई मारपीट
मंदिर के महंत ने बताया कि ये तमाम लोग मंदिर के आस-पास के क्षेत्रों के रहने वाले हैं और सभी पहलवान है। ये सभी लोग अलग-अलग क्लबों में बाउंसरों का कार्य करते हैं। इन बदमाशों की अगुवाई कर रहे रंजीत पहलवान, कालू भाटी, अजय भाटी आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं। इन पर कई मामले दर्ज हैं। इन सभी का मुख्य उद्देश्य पहलवानों को एकजुट कर के आस-पास की ज़मीनों पर क़ब्ज़ा करना है। इसी मंशा से ये मंदिर के अंदर आए दिन अराजकता और हंगामा करते रहते हैं।
साधुओं ने पुलिस में दर्ज कराई कम्प्लेन
महंत ने बताया कि जब इनको इस काम से रोका गया, तो इन सभी लोगों ने योजना बनाकर भारी मात्रा में इकट्ठा होकर मंदिर पर हमला बोल दिया। इस पूरे मामले की शिकायत ग्रेटर नोएडा के उच्च पुलिस अधिकारियों को दी गई है। साथ ही पुलिस को पूरे मामले का CCTV फ़ुटेज भी उपलब्ध कराया गया है। योगी सरकार में संतों पर हमला वो भी एक विशेष हिन्दू बिरादरी द्वारा बेहद संवेदनशील और गंभीर मामला है। संतों ने अपनी सुरक्षा के लिए कमिश्नर नोएडा से गुहार भी लगायी है। मंदिर के महंत किसी भी अप्रिय घटना के दोबारा होने का अंदेशा भी जता रहे है।
वायरल हो रहा सीसीटीवी वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मंदिर के अंदर एक संत बैठा है, जिससे कुछ लोग झगड़ा कर रहे हैं। इसके बाद मंदिर के प्रांगढ़ में सैकड़ों को संख्या में भीड़ नजर आती है। जो पहले झगड़ा करते हैं। फिर अचानक से पास पड़े लोहे के एंगल को भीड़ पर चलाना शुरू कर देते हैं। वीडियो में एक व्यक्ति को कुछ लोग पकड़कर घटनास्थल से ले जाते भी दिखाई दे रहे हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024