20 हजार करोड़ से 46 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर पर माल गाड़ियों को दिखाई हरी झंड़ी, नोएडा-ग्रेनो सहित इन जिलों को मिलेगा ये फायदा

Bulandshahr: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुलंदशहर के दौरे पर हैं। यहां पर पीएम नरेंद्र मोदी जनता को संबोधित कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां पर सबसे पहले डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर पर मालगाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही बुलंदशहर, हापुड़, बागपत, गाजियाबाद, मेरठ और गौतमबुद्ध नगर के लिए 46 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जिसमें करीब 20 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाएं शामिल हैं।

"गांव-गांव पहुंच रही है गारंटी वाली गाड़ी''

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा आज सरकारी योजनाएं लोगों के घर-घर पहुंच रही है। इसके लिए मोदी की गारंटी वाली गाड़ी एक-एक लाभार्थी के घर पहुंच रही है। ताकि शत-प्रतिशत लाभार्थियों को इसका लाभ मिल सके। पीएम ने कहा गरीब किसी भी सामाज का हो, किसान किसी भी सामाज का हो, लेकिन उसके सपने एक जैसे ही हैं। इसलिए हमारी सरकार योजनाओं का लाभ हर जरुरत मंद तक तेजी से पहुंच रहा है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि आज तक पिछली सरकारों ने सिर्फ नारा दिया और उस पर राजनीति की लेकिन आज की सरकार जो कह रही है उसे पूरा करने में जुटी है। पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ईमानदारी से लोगों की सेवा में जुटी है।

"25 करोड़ लोग गरीब से बाहर निकले''

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दस साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गये हैं। बहुत जल्द इसे शत-प्रतिशत पहुंचाने की हमारी तैयारी है। पीएम ने कहा कि महिला, पिछड़े गरीबों सब जगह सामानता लाने की हमारी तैयारी है। कुछ लोग कह रहे हैं पीएम मोदी चुनावी बिगुल फूंकने के लिए हम बुलंदशहर आ रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, हमारे साथ जनता है। मैं सिर्फ सेवा करने के लिए लोगों के बीच लगातार पहुंच रहा हूं।

"उद्योग लगाने पर सरकार का जोर''

पीएम ने कहा, सरकार के प्रयासों से आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश रोजगार देने वाले प्रमुख सेंटरों में से एक बन रहा है। केंद्र सरकार देश में चार नए औद्योगिक स्मार्ट शहर बनाने की तैयारी में है। ऐसे नए शहर जो दुनिया के श्रेष्ट मैन्युफैक्चरिंग और निवेश स्थलों को टक्कर दे सके। इसमें से एक औद्योगिक स्मार्ट शहर पश्चिमी यूपी के ग्रेटर नोएडा में बना है। मुझे इस महत्वपूर्ण टाउनशिप का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला है। यहां हर वो बुनियादी सुविधाएं विकसित की गईं हैं, जो रोजमर्रा के जीनव में कारोबार के लिए चाहिए। अब ये शहर दुनियाभर के निवेशकों के लिए तैयार है। इसका लाभ यूपी के खासकर पश्चिमी यूपी के हर छोटे, लघु और कुटीर उद्योग को भी होगा. इसके बहुत बड़े लाभार्थी किसान परिवार और खेत मजदूर भी होंगे। यहां कृषि आधारित उद्योगों के लिए नई संभावनाएं बनेंगी।

इसका भी हुआ उद्घाटन

प्रधानमंत्री ने इस दौरान इंडियन ऑयल की टूंडला-गवारिया पाइपलाइन का भी उद्घाटन किया। करीब 700 करोड़ रुपये की लागत से बना ये 255 किलोमीटर लंबा पाइपलाइन प्रोजेक्ट तय समय से काफी पहले पूरा हो गया है। पीएम ग्रेटर नोएडा में 747 एकड़ में फैले इंटीग्रेटिड इंडस्ट्रियल टाउनशिप  प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन किया। 1,714 करोड़ रुपये की लागत वाला ये प्रोजेक्ट दक्षिण में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और पूर्व में दिल्ली-हावड़ा ब्रॉड गेज रेलवे लाइन के साथ लगा है। इसके अलावा पीएम करीब 460 करोड़ रुपये की लागत से बने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी), मथुरा सीवरेज योजना, मुरादाबाद (रामगंगा) सीवरेज प्रणाली और एसटीपी कार्यों का भी उद्घाटन किया।

By Super Admin | January 25, 2024 | 0 Comments

दिल्ली से नोएडा आने वाले DND पर VVIP मूवमेंट के चलते लगा भीषण जाम, फंसे रहे स्कूल वाहन, एंबुलेंस और तमाम गाड़ियां!

दिल्ली से नोएडा आने वाले DND पर शुक्रवार को जाम देखने को मिला। इस जाम में सैकड़ों गाड़ियां फंसी रही। काफी समय तक लगे रहे इस जाम ने ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल खड़े किए।

दिल्ली से नोएडा आने वाले DND लगा लंबा जाम

दिल्ली से नोएडा आने वाले DND पर लगे जाम में अनगिनत गाड़ियां, तमाम स्कूलों की बसें और एम्बुलेंस फंसी दिखाई दी। इस जाम को लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान कुछ समय के लिए यातायात रोका गया था। जिसे यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा सुचारू रूप से लगातार संचालित किया जा रहा है।

राज्यपाल आनंदीबेन ने किया था शारदा यूनिवर्सिटी का दौरा

मीडिया जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शुक्रवार को दोहपर 3 बजे ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी का दौरा किया था। जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किए और कुछ समय के लिए डायवर्सन की  ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की थी। लोगों को असुविधा से बचाने के लिए ट्रैफिक विभाग ने वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करने की सलाह दी थी। लेकिन DND पर भीषण ट्रैफिक देखने को मिला। हालांकि, ट्रैफिक पुलिसकर्मियों द्वारा सुचारू रूप से लगातार संचालित किया जा रहा है l

By Super Admin | September 06, 2024 | 0 Comments

ग्रेटर नोएडा पहुंची न्यूजीलैंड टीम का पुलिस कमिश्ननर लक्ष्मी सिंह ने किया स्वागत, खिलाड़ियों से कही खास बात!

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ इकलौता टेस्ट मैच खेलने आई न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का शनिवार को गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने स्वागत किया। आपको बता दें, ग्रेटर नोएडा के विजय सिंह पथिक स्टेडियम में 9 सिंतबर से टेस्ट मैच खेला जाएगा।

कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा उम्मीद है अच्छा मैच होगा

इकलौते टेस्ट मैच के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंची कीवी टीम का गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने स्वागत किया। उन्होंने खिलाड़ियों को मैच के लिए शुभकामनाएं दी और एक अच्छे मैच की आशा की। ग्रेटर नोएडा के विजय सिंह पथिक स्टेडियम में 9 सिंतबर से अफगानिस्तान व न्यूजीलैंड के बीच इकलौता इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेला जाएगा।

दर्शन फ्री में देख सकते हैं लाइव मैच

अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस टेस्ट मैच को दर्शक रजिस्ट्रेशन के बाद फ्री में देख सकते हैं। अफगानिस्तान टीम 28 अगस्त से ग्रेटर नोएडा में मौजूद है और प्रैक्टिस कर रही है। हालांकि, अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान इंजरी के चलते टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं, न्यूजीलैंड टीम गुरुवार को ग्रेटर नोएडा पहुंची है। कीवी टीम को  इसके बाद भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसकी शुरुआत 16 अक्तूबर को होगी।

न्यूजीलैंड की टीम

टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लाथम (उपकप्तान), डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, केन विलियमसन, विल यंग।

अफगानिस्तान टीम

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जदरान, रियाज हसन, अब्दुल मलिक, रहमत शाह, बहीर शाह महबूब, इकराम अलीखेल (विकेटकीपर), शाहिदुल्लाह कमाल, गुलबदीन नईब, अफसर जजई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, जियाउर्रहमान अकबर, शम्सुर्रहमान, कैस अहमद, जहीर खान, निजात मसूद, फरीद अहमद मलिक, नवीद जदरान, खलील अहमद और यम अरब।

By Super Admin | September 07, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1